नई दिल्ली
टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले आस्ट्रेलिया की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने भारत दौरे पर आएगी। दोनों देशों के बीच ये तीनों मैच 20,23 और 25 सितंबर को खेले जाएंगे, लेकिन इस टी20 सीरीज में आस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर नजर नहीं आएंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2022 को देखते हुए डेविड वार्नर को इस टी20 सीरीजी के लिए आराम दिया गया है और इसकी वजह से वो भारत नहीं आएंगे।
भारतीय दौरे के लिए डेविड वार्नर की जगह टीम में कैमरून ग्रीन को शामिल किया गया है। आस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ भी सीरीज खेलेगी। इसके बाद वो भारतीय दौरे पर आएगी और यहां पर सीरीज खेलकर फिर स्वदेश वापस लौट जाएगी। मोहाली पहले टी20 मैच की मेजबानी 20 सितंबर को करेगा, उसके बाद दूसरा (23 सितंबर) और तीसरा (25 सितंबर) मैच क्रमश: नागपुर और हैदराबाद में आयोजित होगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिहाज से वार्नर आस्ट्रेलिया टीम के लिए काफी अहम हैं और इसकी वजह से ही उन्हें आराम देने का फैसला किया गया है। वार्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में काफी शानदार बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम को टाइटल दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। भारत के खिलाफ वार्नर ने अब तक 9 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 27.50 की औसत से 220 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। टी20 में भारत के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर 72 रन रहा है। वहीं उन्होंने अब तक 91 टी20 मैचों में कुल 2684 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया टीम:
एस्टन एगर, पैट कमिंस (उप-कप्तान), टिम डेविड, एरोन फिंच (कप्तान), जोस हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, एडम जंपा।
More Stories
उदयपुर में एक-दूजे के हुए वेंकट दत्ता साई और पीवी सिंधु, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
संजय बांगर और पुजारा ने मेहमान टीम को सलाह दी है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को बड़े रन बनाने से कैसे रोका जाए
रवि शास्त्री ने दिया सुझाव- रोहित नंबर 6 पर खेलते समय अपनी सफेद गेंद की मानसिकता को अपनाएं