December 23, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

चेतेश्वर पुजारा ने वनडे में जड़ा तूफानी शतक

 

 होव
 
 
भारतीय टेस्ट टीम के स्टार प्लेयर चेतेश्वर पुजारा ने अब वनडे फॉर्मेट में अपना कमाल दिखाया है. वह लगातार इंग्लैंड के रॉयल लंदन वनडे कप (Royal London One-Day Cup) टूर्नामेंट में तूफानी पारियां खेल रहे हैं. पुजारा इस टूर्नामेंट में ससेक्स टीम की कप्तानी भी संभाल रहे और उन्होंने 8 मैच में तीसरा शतक जड़ दिया है.

दरअसल, मंगलवार (23 अगस्त) को ससेक्स का मुकाबला मिडिलसेक्स टीम के खिलाफ हुआ. इसमें ससेक्स ने 157 रनों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की. मैच में इंग्लिश ओपनर टॉम अलसोप ने 155 बॉल पर 189 रनों की पारी खेली. जबकि पुजारा ने 90 बॉल पर 132 रन जड़ दिए.

पुजारा ने 146.66 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

चेतेश्वर पुजारा करीब 125 मिनट तक क्रीज पर जमे रहे और 20 चौके के साथ 2 छक्के भी जमाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146.66 का रहा. पुजारा ने 70 बॉल में ही सेंचुरी पूरी कर ली थी. पुजारा ने अपनी पारी में धीमी शुरुआत की और 64 गेंदों पर 70 रन बनाए थे. इसके बाद रफ्तार पकड़ी तो फिर अगली 26 गेंदों पर 62 रन जड़ दिए.

पुजारा और टॉम की पारियों के बदौलत पहले बैटिंग करते हुए ससेक्स टीम ने 4 विकेट पर 400 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. इसके जवाब में मिडिलसेक्स की पूरी टीम 38.1 ओवर में 243 रनों पर ही ढेर हो गई.

 
पुजारा ने खेली थी 174 रनों की बेहतरीन पारी

इस शतक के साथ ही पुजारा टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं. उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट रॉयल लंदन वनडे कप में 8 मैच खेले, जिसमें 102.33 की बेहतरीन औसत से 614 रन बनाए. पुजारा का इस टूर्नामेंट में यह तीसरा शतक रहा है. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 174 रन रहा है, जो उन्होंने सरे के खिलाफ पिछले हफ्ते (14 अगस्त) ही बनाया था.

इससे ठीक एक पहले वाले मैच में भी पुजारा ने शतक जमाया था. उन्होंने वॉरविकशायर के खिलाफ 107 रनों की पारी खेली थी. बता दें कि इस टूर्नामेंट को लिस्ट-ए की मान्यता है. पुजारा ने अब तक इस टूर्नामेंट में पांच बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. वह अब तक इस टूर्नामेंट में 60 चौके और 11 छक्के लगा चुके हैं.