July 8, 2025

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

बांग्लादेश ने किवी टीम को 237 रनों का दिया लक्ष्य

 

नई दिल्ली
चैंपियंस ट्रॉफी में आज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का मैच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अगर टीम की बात करें तो न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम ने आज दो-दो बदलाव किए हैं। नाथन स्मिथ की जगह काइल जैमिसन और बीमार डारेल मिचेल की जगह रचिन रविंद्र को शामिल किया गया है। वहीं, बांग्लादेश ने सौम्य सरकार और तंजीद शाकिब को बाहर करके महमदुल्लाह और नाहिद राणा को लेकर आए हैं।

बांग्लादेश की पारी का अंत हो चुका है। आखिरी ओवर न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमिसन ने फेंका। इसमें उन्होंने मात्र दो रन दिया और तस्कीन के रूप में एक विकेट भी लिया। बांग्लादेश ने किवी टीम को 237 रनों का लक्ष्य दिया है।

बांग्लादेश ने एक और विकेट गंवा दिया। 49वें ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक लेने के चक्कर में जाकिर अली भागे और रन आउट हो गए। अब बांग्लादेश के लिए 250 तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है।