
मुंबई
भारतीय शेयर बाजार में आज शानदार तेजी आई है, क्योंकि कल अमेरिका से भारत के लिए एक गुड न्यू आई. निफ्टी 26000 के ऊपर खुला है, जबकि सेंसेक्स 85000 के ऊपर ओपेन हुआ. हालांकि अभी 720 चढ़कर 85,148 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 200 अंक चढ़कर 26070 के ऊपर कारोबार करता हुआ दिख रहा है. आईटी सेक्टर ने शानदार प्रदर्शन किया है. यह करीब 2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है.
BSE टॉप 30 शेयरों की बात करें तो 29 शेंयरों में शानदार तेजी आई है, जबकि 1 शेयर गिरावट पर हैं. इंफोसिस के शेयर में शानदार तेजी आई है. यह 3 फीसदी ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है. सिर्फ जोमैटो के शेयर में ही मामूली गिरावट देखी जा रही है.
आईटी शेयरों में शानदार तेजी
IT शेयरों में आज गजब की तेजी देखी जा रही है. इंफोसिस में 3 फीसदी की तेजी, HCL TEch के शेयर में 2.50 फीसदी की तेजी आई है. इसके अलावा, टीसीएस के शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है.
इन शेयरों में शानदार तेजी
Kitex Garments के शेयर 12 फीसदी चढ़कर 209 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है. गारवेयर हाय टेक के शेयर 11 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं. Vardhaman Textiles के शेयर 11 फीसदी ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. रिलायंस पावर के शेयर में 3 प्रतिशत की तेजी आई है. एसबीआई कार्ड के शेयर में 3 प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है. टेक महिंद्रा के शेयर में भी 3 प्रतिशत की तेजी आई है.
अमेरिका से गुड सिग्नल
खबर है कि अमेरिका से भारत की ट्रेड डील होने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका भारत पर 50 फीसदी टैरिफ को घटाकर 15 फीसदी तक लगाने वाला है. अगर ऐसा होता है तो शेयर बाजार में और भी तेजी आ सकती है. खैर आज इसी सेंटीमेंट को लेकर बाजार में तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा, खबर यह भी है कि रूस और यूक्रेन में युद्ध खत्म होने वाला है.
सेक्टर की बात करें तो आज IT सेक्टर में 2.32 फीसदी की तेजी है. वहीं प्राइवेट बैंक सेक्टर 1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा, एफएमसीजी भी 1.50 फीसदी ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है. सभी सेक्टर्स ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं.
96 शेयरों में अपर सर्किट
बीएसई पर 3,606 शेयरों में से 1,975 शेयर तेजी पर हैं और 1,435 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. 196 शेयर अनचेंज हैं. 126 शेयर 52 सप्ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 27 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. 96 शेयरों में अपर सर्किट और 58 शेयर लोअर सर्किट पर हैं.
More Stories
हिमंत सरमा लव जिहाद रोकने कानून बनाएंगे, बहुविवाह पर भी कड़ी कार्रवाई की तैयारी
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर ब्रह्मोस और राफेल की मार, मची तबाही
PM मोदी आसियान समिट से रहेंगे दूर, अब ट्रंप से मुलाकात पर टिकी निगाहें — भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेगा?