August 15, 2025

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

दिवाली पर यात्रा आसान: 19 अगस्त से शुरू होगी स्पेशल ट्रेन सेवा

 

चक्रधरपुर
दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुडा और राउरकेला स्टेशनों से होते हुए भुवनेश्वर – धनबाद – भुवनेश्वर दिवाली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। ट्रेन नंबर 02832 व 02831 भुवनेश्वर – धनबाद – भुवनेश्वर दिवाली पूजा त्योहार स्पेशल ट्रेन 19 अगस्त से लेकर 01 दिसंबर तक प्रत्येक दिन चलेगी। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 02832 भुवनेश्वर-धनबाद दिवाली पूजा त्योहार स्पेशल ट्रेन 19 अगस्त से 30 नवंबर तक चलेगी। जबकि ट्रेन नंबर 02831 धनबाद भुवनेश्वर दिवाली पूजा त्योहार स्पेशल ट्रेन 20 अगस्त से लेकर 01 दिसंबर तक चलेगी।

रेलवे ने इस ट्रेन का ठहराव भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, तालचेर रोड, अंगुल, संबलपुर सिटी, झारसुगुडा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद स्टेशनों में दिया है। इस ट्रेन के चलने से लोगों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी इसके साथ ही सीट मौजूद रहेगी, जिससे वो अच्छे से यात्रा कर सकेंगे।

पेद्दपल्ली स्टेशन और राजमंडी स्टेशन में दो- दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव
साउथ सेंट्रल रेलवे ने पेद्दपल्ली स्टेशन में दो एक्सप्रेस और राजमंडी स्टेशन में दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव प्रायोगिक तौर पर देने की घोषणा कर दी है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 17005 हैदराबाद – रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस का पेद्दपल्ली स्टेशन में 21 अगस्त से ठहराव शुरू होगा । जबकि 17 अगस्त से ट्रेन नंबर 17006 रक्सौल – हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस का पेद्दपल्ली स्टेशन में ठहराव शुरू हो जाएगा।
वहीं 28 सितंबर से ट्रेन नंबर 12867 हावड़ा – पुदुच्चेरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का राजमंडी स्टेशन में ठहराव होगा। जबकि 24 सितंबर से ट्रेन नंबर 12868 पुदुच्चेरी – हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का राजमंडी स्टेशन में ठहराव हाेगा। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है।