
कोलकाता
कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) परिसर में गत एक मार्च को हुई अशांति की घटना को लेकर बांग्लादेश के तीन छात्र संगठनों ने बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी है। उन्होंने शिक्षा मंत्री को अविलंब अपने पद से इस्तीफा देने को भी कहा है। कोलकाता पुलिस सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है, हालांकि इन छात्र संगठनों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है। तीनों संगठन बांग्लादेश की राजधानी ढाका-आधारित बताए गए हैं।
शिक्षा मंत्री की सुरक्षा बढ़ाई गई
पता चला है कि शिक्षा मंत्री के आवास के आसपास धमकी भरे पोस्टर चस्पे मिले हैं। इसे देखते हुए शिक्षा मंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस को आशंका है कि बांग्लादेशी छात्र संगठनों के सदस्य कोलकाता आकर वामपंथी छात्र संगठनों को अशांति फैलाने के लिए उकसा सकते हैं।
मालूम हो कि शिक्षा मंत्री जेयू के प्रोफेसरों के संगठन की बैठक में भाग लेने वहां गए थे। बैठक के बाद जेयू परिसर से निकलते वक्त माकपा के छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के सदस्यों ने उनकी गाड़ी रोककर जेयू में छात्र संघ का चुनाव जल्द कराने की मांग की।
उसी दौरान शिक्षा मंत्री व उनके काफिले की कुछ गाड़ियों में तोडफोड़ की गई, जिसमें ब्रात्य बसु को भी चोटें आई थीं। दूसरी तरफ एसएफआई ने शिक्षा मंत्री पर अपनी कार से उसके कई सदस्यों को कुचलकर घायल करने का आरोप लगाया।
More Stories
दिल्ली-यूपी में गर्मी का कहर, बिहार के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उपराष्ट्रपति चुनाव: भाजपा किन चेहरों पर खेल सकती है बड़ा दांव?
‘लाडकी बहिन’ के बाद महाराष्ट्र में जल्द शुरू हो सकती ‘लाडकी सुनबाई योजना’, डिप्टी CM ने दिया संकेत