December 23, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा सड़क हादसा, एक की परिवार के 5 लोगों की मौत

 

नई दिल्ली
महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार की रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक सदस्य घायल है। हादसा रंजनगांव एमआईडीसी के पास अहमदनगर-पुणे हाईवे पर हुआ है। एसपी अभिनव देशमुख ने बताया कि रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर में कार की भिड़त की वजह से हादसा हुआ है। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एक घायल है, उसे अस्पताल ले जाया गया है। कंटेनर चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।