September 2, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

बड़ी राहत : मुंबई-दिल्‍ली रूट पर 55 ट्रेनों में जुड़ेंगी 170 जनरल बोगियां

 

 गोरखपुर
मुंबई दिल्ली और दक्षिण भारत की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब बड़ी राहत मिलने वाली है। पूर्वोत्तर रेलवे ने निर्णय लिया है कि दूर-दराज की यात्रा करने वाले आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए 55 ट्रेनों में 170 जनरल कोच बढ़ाए जाएंगे। इससे यात्रियों को भीड़भाड़ से राहत मिल सकेगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

बिहार और उत्तर प्रदेश के से दूसरे प्रदेशों में रोजगार के लिए जाने वाले यात्रियों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। पूर्वोत्तर रेलवे ने निर्णय लिया है कि कोविड काल में घटाई गई जनरल बोगियों को अब फिर से बढ़ाया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर से होकर चलने वाली 55 ट्रेनों में कुल 170 जनरल बोगियां लगाई जाएंगी, ताकि मजदूरी के सिलसिले में अन्य प्रदेशों में कमाने जाने वाले यात्रियों को भीड़भाड़ से छुटकारा मिल सके।

कोविड काल में सुरक्षा के दृष्टिगत जनरल बगियां की संख्या कम कर दी गई थी लेकिन अब उन्हें दो की जगह चार कर दिया जाएगा। ऐसा इसलिए ताकि आमजन और यात्रियों को भीड़ और धक्का-मुक्की से मुक्‍त यात्रा करने को मिले। इनमें गोरखधाम से लेकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल सहित साउथ की ओर जाने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी।

इनमें कुछ खास और मुख्य ट्रेनें हैं:
12555/12556 गोरखधाम एक्सप्रेस
12589/12590 गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस
12591/12592 गोरखपुर यशवंतपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस
22533/22534 गोरखपुर यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस
12511/ 12512 गोरखपुर कोच्चिवली गोरखपुर एक्सप्रेस
गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस