सांबा
सांबा के दूर-दराज की ब्लाक सुंब के एक गांव में उपकरण मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी अनुसार पुलिस पोस्ट गोरन के चंढली गांव में स्थानीय लोगों ने एक उपकरण और गुब्बारा देखकर पुलिस को सुचित किया, जिसके बाद अलर्ट पुलिस ने तुरंत बम डिस्पोजल दस्ते को सुचित किया और उन्होंने उसे अपने कब्जे में ले लिया।
वहीं उपकरण पर लिखे शब्दों से लग रहा है कि वैसाला रेडियोसॉन्डे एक उपकरण है जिसे मौसम के डेटा को ऊपरी वायुमंडल से एकत्र करने के लिए उपयोग किया जाता है, जिसमें तापमान, आर्द्रता, दबाव और हवा की गति व दिशा शामिल हैं। यह उपकरण एक गुब्बारे से बंधा होता है और यह डेटा को रेडियो के माध्यम से जमीन पर भेजता है।

More Stories
ऑपरेशन सिंदूर में चमका भारत का ‘आकाश’! डिफेंस सिस्टम की धमाकेदार क्षमता जानकर दुनिया हुई हैरान
धर्मशाला में भाजपा का हल्ला बोल: 4 दिसंबर को कांग्रेस की ‘झूठी गारंटियों’ पर होगा खुलासा
WhatsApp पर कसा डिजिटल शिकंजा: भारत में अब केवल रजिस्टर्ड SIM से ही एक्टिवेशन, सीमा पार खलबली