नई दिल्ली
Vivo V25 Pro को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं जिसमें MediaTek Dimensity 1300 SoC समेत 12 जीबी तक की रैम शामिल है। वहीं, फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही 66W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। यह फोन 5जी को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 35,999 रुपये से शुरू होती है। तो चलिए जानते हैं Vivo V25 Pro की कीमत, सेल डेट और फीचर्स।
Vivo V25 Pro की कीमत और उपलब्धता:
फोन दो वेरिएंट में आता है। इसका पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 35,999 रुपये है। वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 39,999 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट, Vivo के ऑनलाइन स्टोर समेत रिटेल चैनल्स के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 25 अगस्त से शुरू होगी। इसे प्योर ब्लैक और सेलिंग ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। सेल के दौरान कुछ ऑफर्स दिए जाएंगे। इसमें HDFC बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए 3,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
Vivo V25 Pro के फीचर्स:
Vivo V25 Pro में ड्यूल-सिम पर काम करता है। इसमें 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2376×1080 है। यह फोन MediaTek Dimensity 1300 SoC से लैस है। फोन में 12GB तक रैम दी गई है। साथ ही 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी दिया गया है।
Vivo V25 Pro में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 4830 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका सबसे यूनीक फीचर इसका कलर चेंजिंग रियर ग्लास पैनल है।
More Stories
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कुछ विशेष चीजों को शुभ दिशा में रखने से होती है मां लक्ष्मी कृपा
वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा में लगाएं गणेश जी की मूर्ति
ऑफिस में भी वास्तु नियमों का रखे ध्यान, कोई नहीं रोक पाएगा तरक्की