
इजरायल
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संसद में बताया कि गाजा पट्टी पर 153 टन बम गिराए गए, जो हमास के कथित युद्धविराम उल्लंघन का जवाब था। इस कार्रवाई में दो इजरायली सैनिकों की मौत हुई। नेतन्याहू ने कहा कि अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है और हमास की सैन्य व शासन क्षमताओं को पूरी तरह नष्ट करने तक यह जारी रहेगा।नेतन्याहू ने कहा-“हमारे एक हाथ में हथियार है और दूसरा शांति के लिए फैला है। लेकिन शांति के लिए ताकत जरूरी है, और आज इजरायल पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है।”उन्होंने युद्धविराम पर भी सवाल उठाते हुए संकेत दिया कि गाजा में अभियान जल्द समाप्त नहीं होगा।
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि हमास ने युद्धविराम या किसी समझौते का उल्लंघन किया, तो उसे तेज, जबरदस्त और निर्दयी परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने बताया कि कई मध्य पूर्वी देश गाजा में हमास के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं, लेकिन ट्रंप ने फिलहाल इंतजार करने का निर्णय लिया है।ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि कई मध्य-पूर्वी सहयोगी गाजा में हमास के खिलाफ भारी फोर्स लगाने को तैयार हैं, पर उन्होंने अभी रोक लगाई है और कहा कि उम्मीद है हमास सही कदम उठाएगा। ट्रंप ने समझौते के उल्लंघन पर कड़े परिणामों की चेतावनी भी दी।ट्रंप ने हमास से सही और जिम्मेदार कदम उठाने की उम्मीद जताई है, ताकि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनी रहे।
रफा क्षेत्र में युद्धविराम के बावजूद इजरायली रक्षा बलों (IDF) पर हमला हुआ था, जिसमें दो सैनिक मारे गए। इजरायल ने इसके लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया और दर्जनों ठिकानों पर हवाई हमले किए। हालांकि हमास ने इसमें किसी भी तरह की भूमिका से इनकार किया।अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार को इजरायल पहुंचे हैं ताकि युद्धविराम और दीर्घकालिक शांति योजना पर चर्चा कर सकें। यह यात्रा उस समय हुई है जब युद्धविराम को लेकर दोनों पक्षों में तनाव और अविश्वास बना हुआ है।वहीं, हमास के वरिष्ठ नेता खलील अल-हय्या ने मिस्र के काहिरा में कहा कि“हम शर्म अल-शेख समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद अंत तक युद्धविराम का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”“हम शर्म अल-शेख समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद अंत तक युद्धविराम का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
More Stories
ट्रंप के दौरे से ठीक पहले नॉर्थ कोरिया का बड़ा कांड, APEC सम्मेलन में बढ़ा तनाव
चीन के साथ संबंध सुधारना चाहते हैं, लेकिन 155% टैरिफ ने सब बिगाड़ दिया!
सऊदी अरब में खत्म हुआ ‘कफाला सिस्टम’! मोहम्मद बिन सलमान के फैसले से 25 लाख भारतीयों को राहत