मुंबई,
बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता सोहम शाह की आने वाली फिल्म क्रेजी का ट्रेलर रिलीज हो गया है।क्रेजी का ट्रेलर बिल्कुल क्रेजी, अलग और यूनिक है।ट्रेलर से साफ है कि सोहम शाह एक और ताजगी, यूनिक और अतरंगी कॉन्सेप्ट लेकर आ रहे हैं। वो दर्शकों को कुछ ऐसा नया और मजेदार देने वाले हैं, जो पहले कभी नहीं देखा गया। इसने फिल्म के लिए उत्साह और बढ़ा दिया है।
गिरीश कोहली लिखी और निर्देशित फिल्म क्रेजी के निर्माता सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद हैं, जबकि सह-निर्माता के तौर पर अंकित जैन हैं। फिल्म क्रेजी 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

More Stories
भाई दूज के मौके पर बॉबी देओल का इमोशनल पोस्ट, कहा– बहनों से दूरी आज भी खलती है
बीच पर फैमिली टाइम: प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती ने नानी संग लगाई पूल में मस्तीभरी छलांग!
कॉमेडी का डबल डोज ‘किस किस को प्यार करूं-2’ इस दिन होगी रिलीज