April 30, 2025

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

हाउसफुल 5 का इंतजार आखिरकार खत्म, टीजर जारी

 

मुंबई

बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ अपनी पांचवीं किस्त के साथ धमाकेदार वापसी करने को तैयार है। ‘हाउसफुल 5’ का टीजर आज यानी 30 अप्रैल 2025 को रिलीज हो चुका है। इस बार अक्षय कुमार और रितेश देशमुख समेत फिल्म में 18 दमदार कलाकारों की टोली नजर आएगी। खास बात यह है कि फिल्म में सिर्फ हंसी-मजाक ही नहीं, बल्कि एक मर्डर मिस्ट्री का रोमांच भी होगा।

टीजर में दिखा हंसी और सस्पेंस का तड़का
‘हाउसफुल 5’ का टीजर देखने के बाद लोग इसे अभी से सोशल मीडिया पर ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। टीजर में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख अपनी चिरपरिचित कॉमेडी के अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, निकितिन धीर, रंजीत, आकाशदीप साबिर, जैकलीन फर्नांडीज, नर्गिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा जैसे 18 सितारे अपने किरदारों के साथ इंट्रोड्यूस किए गए हैं। टीजर में एक शानदार क्रूज शिप पर सभी सितारे नजर आए हैं, जहां हंसी-ठिठोली के बीच एक मर्डर की गुत्थी सुलझाई जाएगी। यह कॉमेडी और सस्पेंस का मिश्रण फैंस के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगा।

कहानी में क्या है खास?
‘हाउसफुल 5’ की कहानी एक क्रूज शिप पर आधारित है, जहां मर्डर मिस्ट्री भी दर्शकों को बांधे रखेगी। टीजर से संकेत मिलता है कि क्रूज पर मौजूद हर किरदार इस मर्डर का संदिग्ध हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक संजय दत्त और जैकी श्रॉफ पुलिस अधिकारियों की भूमिका में नजर आ सकते हैं जो इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करेंगे।  

 इन दिन होगी रिलीज
‘हाउसफुल 5’ को साजिद नाडियाडवाला ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया । साजिद इस फ्रेंचाइजी के साथ शुरू से जुड़े रहे हैं और हर बार दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आए हैं। इस बार उनकी पत्नी वर्धा नाडियाडवाला भी प्रोडक्शन में उनका साथ दे रही हैं। फिल्म का निर्देशन तरुण मानसुखानी ने किया है, जिन्हें ‘दोस्ताना’ के लिए जाना जाता है। यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

हाल ही में रिलीज हुई है अक्षय की ये फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार हाल ही में फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में नजर आए हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी हैं। फिल्म को सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी सराहा है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अब तक 100 करोड़ के आंकड़े से काफी दूर है।