
मुंबई,
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा को स्व डायमंड्स का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा अब स्व डायमंड्स के साथ मिलकर भारत और संयुक्त अरब अमीरात में ब्रांड की उपस्थिति को और मजबूत करेंगी। स्व डायमंड्स की ब्रांड एंबेस्डर बनीं प्रीति ज़िंटा ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे स्व डायमंड्स के साथ जुड़कर बेहद खुशी हो रही है। यह एक ऐसा ब्रांड है, जो वास्तविकता, शालीनता और सदाबहार खूबसूरती का पर्याय है।
मेरे लिए ज्वेलरी हमेशा से ही जीवन के सच्चे पलों को जीने का ज़रिया रही है, और स्व का 'एज़ रियल एज़ यू' कैंपेन यही बात दिल से महसूस कराता है। मैं मानती हूँ कि हर महिला उस ज्वेलरी की हकदार है, जो उसकी आत्मविश्वास से परिपूर्ण, सधी हुई और मजबूत व्यक्तिगत एवं वास्तविक पहचान दर्शाए।" स्व डायमंड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, अब्दुल गफूर अनादियान ने कहा, "भारत में ज्वेलरी सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि भावनाओं को व्यक्त करने और जीवन के खास लम्हों को जीने का तरीका भी है। इसी सोच के साथ, स्व डायमंड्स में हम सिर्फ आईजीआई, जीआईए सर्टिफाइड नेचुरल डायमंड्स की पेशकश करते हैं, जिनकी वीवीएस क्लैरिटी और ईएफ कलर हमारे ग्राहकों के भरोसे और सच्चे प्यार के प्रतीक हैं। हमारा नया कैंपेन 'एज़ रियल एज़ यू' इसी वास्तविकता को दर्शाता है, क्योंकि हर भावना उतनी ही सच्ची होती है, जितनी कि आपकी मुस्कान।"
More Stories
आयुष्मान खुराना ने बताया क्यों है ‘थामा’ की रिलीज उनके लिए खास
दीपिका-रणवीर ने दिवाली पर शेयर की बेटी दुआ की पहली झलक, मां-बेटी की ट्विनिंग ने जीता दिल
एक्टर ऋषभ टंडन का हार्ट अटैक से निधन, परिवार में शोक की लहर