August 17, 2025

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

निधि अग्रवाल के जन्मदिन पर फिल्म द राजा साहब का नया पोस्टर रिलीज

 

मुंबई,

अभिनेत्री निधि अग्रवाल के जन्मदिन पर फिल्म द राजा साहब का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। प्रभास की मच अवेटेड हॉरर फैंटेसी फिल्म द राजा साहब' का क्रेज़ हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले महीने जहां फैन्स को संजय दत्त और मालविका मोहनन की धांसू झलक दिखाई गई थी, वहीं आज टीम ने निधि अग्रवाल के जन्मदिन पर उनका नया पोस्टर रिलीज़ कर धमाका कर दिया।

पोस्टर में निधि बेहद नाज़ुक और ख़ूबसूरत दिख रही हैं। उनका यह लुक एक साथ शांति, पवित्रता और रहस्यमयी आभा बिखेरता है। प्यारा सा स्माइल और कैंडल्स की रोशनी, पोस्टर को दिव्य और जादुई दोनों बना देती है। इस मासूमियत के पीछे हॉरर फैंटेसी की रहस्यमयी कहानी की झलक भी साफ नज़र आती है। मारुति द्वारा निर्देशित और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी फिल्म द राजा साहब में प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और बोमन ईरानी की अहम भूमिका है। द राजा साहब पांच भाषाओं (तेलुगू, हिन्दी, तमिल, मलयालम, कन्नड़) में रिलीज़ होने वाली है।