December 23, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

गौहर खान ने खरीदी Mercedes-Benz C-Coupe खरीदी

 

मुंबई

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और होस्ट गौहर खान ने एक लग्जरी कार खरीद ली है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। गौहर को कारों का काफी शौक है और इसी शौक को पूरा करते हुए उन्होंने सफेद रंग की Mercedes-Benz C-Coupe खरीद ली है। इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें गौहर खान पति जैद दरबार और बेटे के साथ कार संग पोज दे रही हैं। कार खरीदने के बाद गौहर खान ने केक भी काटा। साथ में घरवाले भी थे। कार ब्रांड ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गौहर खान की कार के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। फैंस एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं।

गौहर खान का कार कलेक्शन और नेट वर्थ
गौहर खान के कार कलेक्शन की बात करें, तो उनके पास लेटेस्ट एडिशन के अलावा Mercedes-Benz E-Class, ऑडी Q7 और ए-लिमोजीन जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस की नेट वर्थ करीब 49 करोड़ रुपये है।

गौहर खान की कहां से होती है कमाई
गौहर खान कई सोर्सेस से कमाई करती हैं। इनमें ब्रांड प्रमोशन से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और ट्विटर से कमाई शामिल है। वह इवेंट्स में भी परफॉर्म करती हैं और इसके लिए 15 लाख रुपये तक फीस लेती हैं। यही नहीं, गौहर खान ने साल 2018 में क्लोदिंग ब्रांड भी लॉन्च किया था।

गौहर खान का करियर
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो गौहर खान 'बिग बॉस 7' की विनर रहीं। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है। वह अब टीवी शो 'फौजी 2' में नजर आएंगी। इसमें वह लेफ्टिनेंट कर्नल सिमरजीत कौर के रोल में होंगी।