December 23, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

बराक ओबामा ने शेयर की अपनी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट

 

न्यूयॉर्क

हर साल की तरह, इस बार भी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट शेयर की है। पिछले कुछ महीनों में पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब तारीफें मिलीं। इसके बाद अब तो राष्ट्रपति ने भी फिल्म को बेस्ट बताया है। यह एकमात्र भारतीय फिल्म है जिसे ओबामा की लिस्ट में जगह मिली है। उन्होंने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह लिस्ट शेयर की।

ओबामा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'यहां कुछ फिल्में हैं जिन्हें मैं इस साल देखने की सलाह दूंगा।' उन्होंने जो फोटो क्रिएटिव पोस्ट किया, उसमें लिखा था, 'बराक ओबामा की 2024 की पसंदीदा फिल्में- ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट, कॉन्क्लेव, द पियानो लेसन, द प्रॉमिस्ड लैंड, द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग, ड्यून: पार्ट टू, एनोरा, दीदी, शुगरकेन, ए कंप्लीट अननोन।'

'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' को मिले अवॉर्ड्स
'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' अंतर्राष्ट्रीय मंच पर इतिहास रच रही है। यह यात्रा तब शुरू हुई जब इसने इस साल की शुरुआत में कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रांड प्रिक्स पुरस्कार जीता। यह कान्स में दिखाई जाने वाली 30 वर्षों में पहली भारतीय फिल्म थी। फिल्म को हाल ही में दो गोल्डन ग्लोब्स और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स के लिए भी नॉमिनेट किया गया।

ऑस्कर के लिए तीन कैटेगरी में नॉमिनेट
इसके अलावा, पायल ने कुछ दिनों पहले 29वें केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफके) में स्पिरिट ऑफ सिनेमा अवॉर्ड जीता था। इस फिल्म को ऑस्कर के लिए बेस्ट फिल्म कैटेगरी में भारत से नहीं चुना गया था, लेकिन इसे बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन और बेस्ट स्टोरी की कैटेगरी में चुना गया है।

'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' के बारे में
फिल्म के बारे में बात करते हुए बता दें कि 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' एक परेशान नर्स प्रभा की कहानी है, जिसे अपने अलग हो चुके पति से एक गिफ्ट मिलता है, और अनु (उसकी रूममेट) अपने बॉयफ्रेंड के साथ इंटिमिसी एक्सप्लोर कर रही है। समंदर किनारे गांव की उनकी यात्रा से उन्हें अपनी इच्छाओं और भावनाओं को समझने में मदद मिलती है। फिल्म में कनी कुसरुति, दिव्या प्रभा और छाया कदम लीड रोल में हैं।