
मुंबई
एक्टर अक्षय कुमार इस वक्त 18 अप्रेल को रिलीज होने वाली अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी 2' को प्रमोट करने में बिजी हैं, जो जलियावाला बाग हत्याकांड की कहानी पर आधारित है। 15 अप्रैल को फिल्म का प्रीमियर हुआ, जिसमें राजनेता और कुछ सम्मानीय लोग पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने फिल्म की रिलीज से पहले फैंस को एक मैसेज दिया, जिसकी चर्चा हो रही है।
अक्षय कुमार के अलावा 'केसरी 2' में आर माधवन और अनन्या पांडे हैं। इस मूवी के गाने को बीप्राक और गुरदास मान समेत अन्य सिगर्स ने गाया है। इस मूवी का ट्रेलर खूब पसंद किया गया है। और लोग अब इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि प्रीमियर के बाद इस मूवी की की सभी ने तारीफ की है। और सभी से देखने के लिए भी कहा है।
अक्षय कुमार ने 'केसरी 2' को लेकर फैंस से की अपील
अक्षय कुमार ने इवेंट में मीडिया से बातचीत में सभी भारतीयों से Kesari 2 को देखने की अपील की है। कहा है कि वह इसे देखें और देश के गुजरे हुए अनकहे चैप्टर के बारे में कुछ जानें-समझें। उससे सीख लें। एक्टर ने कहा, 'मैं आप सभी से तहे दिल से गुजारिश करता हूं कि प्लीज अपने फोन अपनी जेब में रखकर इस फिल्म के हर डायलॉग को सुनें। ये बहुत मायने रखेगा। अगर आप फिल्म के दौरान अपना इंस्टाग्राम चेक करेंगे तो यह फिल्म का अपमान होगा। इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वो अपने फोन को दूर रखें।'
अक्षय कुमार ने जनरल डायर की परपोती को दिया था जवाब
ब्रिटिश अधिकारी जनरल डायर ने अपने सैनिकों को अमृतसर के जलियावाला बाग में महिलाओं, बच्चों और निहत्थे भारतीयों पर गोली चलाने का आदेश दिया था। लोग जान बचाने के लिए कुएं में कूद गए थे। कई मासूमों और निर्दोश लोगों की जान गई थी। इस पर परपोती ने कहा था कि मारे गए लोग 'लुटेरे' थे। जिस पर एक्टर अक्षय कुमार ने कहा था कि एक दिन 'ब्रिटिश एम्पायर सॉरी जरूर कहेगा।'
More Stories
जाट फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा, सनी देओल, रणदीप हुड्डा पर मामला दर्ज
थलापति विजय पर इफ्तार पार्टी में शराबी-जुआरियों को बुलाने पर फतवा जारी
सोनाक्षी सिन्हा ट्रोल्स का मुंह बंद करना अच्छी तरह से जानती हैं, तलाक की बददुआ देने वाले को दिया सॉलिड जवाब