
मुंबई
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की सेशन अदालत ने उन्हें एक झूठे FIR के मामले में अग्रिम जमानत दे दी है। यह केस राजिंदर गोयल नाम के शख्स की तरफ से दायर किया गया था। कोर्ट ने माना है कि FIR में लगाए गए आरोप ठोस नहीं हैं और दुर्भावना से भरे हुए लगते हैं। अब जमानत मिलने के बाद कुमार मंगत की टीम राजिंदर गोयल के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर करने की तैयारी में है।
अदलात ने अपने आदेश में कहा गया कि न तो कुमार मंगत पाठक और ना ही उनकी कंपनी पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड ने कभी राजिंदर गोयल के साथ कोई लेनदेन किया है। गोयल के वो दावे भी ठोस नहीं लगते, जिसमें वह कह रहे हैं कि उन्होंने इस कंपनी में कोई निवेश किया है। उनके विरुद्ध लगाए गए दावे झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावना से प्रेरित जान पड़ते हैं।
कुमार मंगत के वकील ने कही ये बात
बहरहाल, अब कुमार मंगत अपनी कानूनी टीम के जरिए राजिंदर गोयल के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा करने वाले हैं। उनके वकील ने कहा, 'यह मिस्टर पाठक की जीत है और न्याय की दिशा में एक कदम है। मानहानि का मुकदमा यह सुनिश्चित करेगा कि झूठे आरोप लगाने वाले लोग आगे किसी भी सम्मानित व्यक्ति को ठेस पहुंचाने से पहले दो बार सोचें।'
क्या था कुमार मंगत के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला
जानकारी के लिए बता दें कि राजिंदर गोयल एक बिजनसमैन और हैं दिल्ली से हैं। उन्होंने कुमार मंगत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। दावा किया गया था कि एक सौदेबाजी में उन्हें 4.3 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए गुमराह किया गया था। राजिंदर ने आरोप लगाया कि ‘दृश्यम 2’ की डबिंग के लिए उन्होंने 75 लाख रुपये दिए थे। उनसे फिल्म को चीन, हांगकांग और ताइवान में विशेष चीनी भाषा में रिलीज करने के राइट्स देने का वादा किया गया था।
More Stories
निधि अग्रवाल के जन्मदिन पर फिल्म द राजा साहब का नया पोस्टर रिलीज
42 की उम्र में दोबारा पिता बने नकुल मेहता, बेटी की पहली झलक दिखाई अस्पताल से
जेम्स बॉन्ड की हसीना का बर्थडे सेलिब्रेशन, बिस्तर पर बॉयफ्रेंड संग फोटो वायरल