मेष राशि (Aries Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन नयी उमंगें लेकर आया है. काफी समय से किसी बात से परेशान लोग आज उसका समाधान ढूंढ लेंगे. लोगों के विचार और आपके बारे में बोली गई बातों के कारण आप मन ही मन उलझन में रहेंगे. इस राशि के स्टूडेंट आज अपनी पढ़ाई को लेकर उत्साहित होंगे और ज्यादा समय पढ़ाई में बीतेगा, यह देखकर आपके घर को ख़ुशी होगी. आज जीवनसाथी के साथ समय बिताएंगे. परिवार में एक दूसरे को समझकर आगे बढ़ेंगे. आज आपका स्वास्थ फिट रहने वाला है.
वृष राशि (Taurus Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. कारोबार में अपनी मेहनत से आगे बढ़ेंगे. आज कोई अच्छी खबर आपको मिलेगी. आज बच्चों के साथ समय बिताएंगे उनके मन की बातों को समझेंगे. काफी समय से आपके रिश्ते की बात चल रही थी वो जल्द पक्की होगी. आज आपके तय किए काम समय से पूरे होते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही कुछ काम वक्त से पहले पूरे करने की वजह से प्रसन्नता होगी. आज बाहर के खाने को जहां तक हो सके अवॉयड करें. दोस्तों के साथ आज मूवी देखने का प्लान कर सकते हैं. बुजुर्गों को अपनी सेहत में बदलाव नजर आएंगे आज आपको बेहतर महसूस होगा.
मिथुन राशि (Gemini Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन शानदार रहने वाला है. आज व्यक्तिगत जीवन की जिम्मेदारियों का निर्वाहन करेंगे. इस राशि के राजनीतिज्ञों को लोगों का समर्थन मिलेगा. लोग आपके कार्यों की तारीफ करेंगे. पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आयेगी. आपके दांपत्य जीवन में सुख सौहार्द की वृद्धि होगी. कारोबार में आज सेल में बढ़ोतरी होगी जिससे अच्छी खासी इनकम होगी. आज आपका स्वास्थ्य चुस्त-दुरुस्त रहेगा. मानसिक रूप से फिट रहेंगे. लवमेट अपनी गलतियों को समझकर रिश्ते को एक मौका देंगे.
कर्क राशि (Cancer Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन ख़ुशी से भरा रहेगा. आपके कामों की गति धीमी रहेगी, लेकिन मित्रों के साथ आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे. इसके साथ ही आप परिवार में सबको खुश रखने की कोशिश में लगे रहेंगे आपको अच्छा लगेगा. आज आपके अंदर त्याग और सहयोग की भावना रहेगी. आज बेटी के परीक्षा के अच्छे रिजल्ट से पारिवारिक माहौल खुशनुमा बनेगा. आज आपकी उलझने कम होंगी. आज आपको किसी रिश्तेदार को दिए धन की प्राप्ति होगी. साथ ही अधूरी कार्य योजनाओं को पूरा करेंगे. आज बड़ों का आशीर्वाद आपको मिलेगा. जीवन की नकारात्मकता दूर होगी.
सिंह राशि (Leo Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन खुशहाल रहने वाला है. इलेक्ट्रॉनिक्स के कारोबारियों को लाभ के योग बन रहे हैं. वैवाहिक जीवन में अपनापन बढ़ेगा. आज शाम का डिनर बाहर करेंगे. बच्चों के साथ आपसी लगाव बढ़ेगा. शिक्षकों के ट्रांसफर की परेशानियां खत्म होंगी. आप जहाँ चाहते हैं ट्रान्सफर वहीँ होगा. आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी. आज व्यापार में सफलता के अनेक अवसर मिलेंगे. इस राशि के लवमेट की गलतफहमियां ख़त्म होंगी. स्वास्थ के लिहाज से आज का दिन बढ़िया रहेगा.
कन्या राशि (Virgo Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आज आपकी वाणी में कठोरता आ सकती है दूसरों के प्रति स्नेह भाव बनाएं रखें. पेट की समस्या से परेशान लोगों को ऑयली खाने से बचना चाहिए. आज संतान पक्ष से सुखद अनुभूति होगी. आज आपको आय के नवीन स्रोत मिलेंगे. दांपत्य जीवन के लिए थोड़ा समय निकालेंगे जिससे रिश्ते में अपनापन बढ़ेगा. आज बड़ों की सलाह मिलेगी साथ ही आपका अच्छा संपर्क जुड़ेगा. हर कदम पर दोस्तों का सहयोग मिलेगा.
तुला राशि (Libra Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है. आज आपको किसी महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल होने का मौका मिलेगा, जिसमें आपकी सहभागिता अच्छी खासी रहेगी. कोई प्रिय मित्र आपसे किसी विशेष विषय को लेकर बातचीत कर सकता है. आज कोई काम आपको सोंच विचार कर करना चाहिए. आपकी आय के मुकाबले खर्चों में अधिकता रहेगी. दांपत्य जीवन में संतोष की वृद्धि होगी. यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो यात्रा सफल रहेगी. इस राशि के विद्यार्थी आज अपनी पढ़ाई में लापरवाही न करें. वाहन लेने का विचार कर रहे लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा. आज दोस्त आपका मनोबल बढ़ाएंगे. आज आपके स्वास्थ में बेहतरी बनी रहेगी. आज सोंची हुई कार्य योजनाओं को पूर्ण करने में सफलता मिलेगी. जमीन जायदाद से जुड़े कार्य तेजी से आगे बढ़ेंगे. आज परिवार का कोई संपत्ति संबंधित समस्या सुलझ सकता है, जिसमें आपको वरिष्ठ सदस्यों की मदद भी मिलेगी. भाई व बहनों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा और मां की किसी इच्छा की पूरी होने से आप खुश रहेंगे. किसी बड़ी कंपनी के साथ आपकी डील फिक्स होने की सम्भावना है. अपने दांपत्य जीवन में आपको सुख की अनुभूति होगी.
धनु राशि (Sagittarius Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन सुख शांति से भरा रहेगा. पुत्र पक्ष से सहयोग मिलेगा. आपसी रिश्ते में मिठास बढ़ेगी. इस राशि के लोगों का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जायेगा. राजनीति से जुड़े लोगों का समाज में प्रभाव बढ़ेगा. लोग आपके कार्य से खुश होंगे. आज आपको प्रमोशन से जुडी खबर मिल सकती है. ऑफिस में अपना रिकॉर्ड अच्छा बनाये रखें. दांपत्य जीवन में चल रही अनबन आज समाप्त होगी. जीवनसाथी के साथ तालमेल बेहतर बनेगा. इस राशि के प्रॉपर्टी डीलर्स की अटकी कोई डील फाइनल होगी.
मकर राशि (Capricorn Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन शानदार रहने वाला है. आज जिस भी क्षेत्र में आप मेहनत करेंगे उसमे उन्नति हासिल करेंगे. आज आपकी सभी परेशानियों का अंत होगा. सफलता की नयी किरण दिखाई देगी. आर्थिक क्षेत्र में विकास के योग बन रहे हैं. काफी समय से वाहन लेने का मन बना रहे हैं तो आज वाहन लेने में समय आपका साथ देगा. पढ़ाई में दोस्तों की सहायता मिलेगी. उनसे घनिष्टता बढ़ेगी. आज आपका स्वास्थ बेहतर बना रहेगा. महिलायें आज अपने कार्यों को समय रहते पूरा कर लेंगी.
कुंभ राशि (Aquarius Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन उत्तम रहेगा. आज आपके सोचे हुए कार्य एक-एक करके पूरे होते जायेंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. आज आपके कारोबार में सुखद बदलाव आयेगा, आय में बढ़ोतरी होगी. इस राशि के प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को समझदारी से तैयारी करनी चाहिए. लवमेट की काफी समय बाद कॉल पर बात होगी. माता पिता की जिम्मेदारियों को उठाने का पूर्ण प्रयास करेंगे. आज अचानक धन लाभ होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. अपनी पसंद का कोई सामान आज आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं.
मीन राशि (Pisces Aaj Ka Rashifal)-
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. आज परिवार में विशेष लोगों का आवागमन हो सकता है. आज आप इसकी तैयारी में व्यस्त रहेंगे. कविता लिखने के शौकीन लोगों को आगे बढ़ने का प्लेटफार्म किसी दोस्त की मदद से मिलेगा. आज आपके वैवाहिक जीवन में ढेरों खुशियां आएंगी. सरकारी विभाग के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है. जल्द कोई अच्छी खबर मिलेगी. आज आपका स्वास्थ फिट रहेगा. छात्रों के लिये आज का दिन अच्छा है. किसी परीक्षा का परिणाम आपके पक्ष में आएगा.
More Stories
सोमवती अमावस्या 30 या 31 दिसंबर, कब है ? जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
महाकुंभ से मिलने वाली इन तीन चीजों के बगैर जीवन हमेशा अधूरा, जानिए क्यों जरूरी है आपके लिए महाकुंभ
सफला एकादशी का व्रत रखने से जीवन में आती है सफलता, शांति और समृद्धि