December 23, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

लाखों निवेशकों को कंगाल करने वाले रिलायंस पावर में लगा अपर सर्किट, कभी 274.81 से 1.15 रुपये तक गिर गया था भाव

 

 नई दिल्ली
 
रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power Share Price) गुरुवार को कारोबार समाप्त होने तक 20 फीसद के अपर सर्किट पर पहुंच गए। एनएसई पर अब यह स्टॉक 20.15 रुपये पर पहुंच गया।  जबकि, बीएसई पर 20.00% की बढ़त के साथ 20.28 पहुंच गया है।  बता दें भारत के पूंजी बाजार में कभी अनिल अंबानी की रिलायंस पावर का दबदबा था। 2008 में यह आईपीओ आया था, जिसमें रिकॉर्ड  4.8 मिलियन आवेदन किए गए थे। इसका रिकॉर्ड एलआईसी के आईपीओ ने तोड़ा।

रिलायंस पावर शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले एक हफ्ते में रिलायंस पावर ने 34.39 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं एक महीने में 55.76 फीसद और एक साल में 83.36 फीसद का अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले 3 साल के परफार्मेंस की बात करें तो रिलायंस पावर ने 525.93 फीसद का तगड़ा रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का उच्च 20.15 और लो निम्नतम मूल्य 10.85 रुपये है।