नई दिल्ली
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) और इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने कर्ज वितरण की अपनी एमसीएलआर दरों (MCLR Rates) में 0.10 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है। आईओबी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि तमाम राशि खंडों में अपनी एमसीएलआर दरों में 0.10 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। शनिवार से नई दर के लागू होने से उपभोक्ताओं के लिए लोन लेना महंगा हो जाएगा।
सभी तरह के लोन होंगे महंगे
सीमांत लागत-आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) में बढ़ोतरी होने से सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे। इनमें कार, पसर्नल और होम लोन शामिल हैं। एक-वर्षीय एमसीएलआर अब 7.65 प्रतिशत जबकि दो साल एवं तीन साल का एमसीएलआर 7.80 प्रतिशत हो गया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा का लोन भी महंगा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी एक-वर्षीय एमसीएलआर को बढ़ाकर 7.80 प्रतिशत कर दिया है। छह महीने की एमसीएलआर अब 7.65 प्रतिशत जबकि तीन साल की एमसीएलआर 7.50 प्रतिशत हो गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि नई ऋण दरें 12 सितंबर से प्रभावी होंगी।
More Stories
शेयर बाजार ने बड़ी गिरावट से उबरते हुए आज शानदार शुरुआत की
वित्त वर्ष 24 में 28 भारतीय स्टार्टअप संस्थापकों ने लिया 284 करोड़ रुपये का वेतन
मक्का से चमकेगी किसानों की किस्मत