December 24, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

भारतीय शेयर बाजार कारोबारी दिन लाल निशान में बंद हुआ, बैंकिंग शेयर लुढ़के

 

मुंबई
भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी दिन लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक लुढ़क गया। कारोबार के अंत में ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक और फार्मा सेक्टर में बिकवाली रही। सेंसेक्स 426.85 अंक या 0.53 प्रतिशत की गिरावट के बाद 79,942.18 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 126 अंक या 0.51 प्रतिशत गिरने के बाद 24,340.85 पर बंद हुआ।
निफ्टी बैंक 513.20 अंक या 0.98 प्रतिशत गिरने के बाद 51,807.50 पर आ गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स कारोबार के अंत में 87.95 अंक या 0.16 प्रतिशत चढ़ने के बाद 56,339.25 पर बंद हुआ।

निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 191.95 अंक या 1.05 प्रतिशत चढ़ने के बाद 18,390.90 पर बंद हुआ। निफ्टी के एफएमसीजी, मीडिया और इंफ्रा को छोड़कर सभी सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली।

हालांकि, बाजार का रुझान सकारात्मक रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,894 शेयर्स हरे, 1,037 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, 80 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

सेंसेक्स पैक में इंफोसिस, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एम एंड एम, एसबीआई, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स थे। वहीं, मारुति, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एल एंड टी और टाइटन टॉप गेनर्स थे।

निफ्टी पैक में सिप्ला, श्री राम फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, ट्रेंट, इंफोसिस और एसबीआई लाइफ टॉप लूजर्स रहे। वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा कंज्यूमर, ब्रिटानिया, मारुति और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स रहे।

बाजार के जानकारों ने कहा कि दीपावली के त्योहार के करीब आते ही घरेलू बाजार हाल के निचले स्तरों से उबरने के कुछ संकेत दिखाने की कोशिश कर रहा है। कच्चे तेल की कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट बाजार की धारणा को मजबूत कर रही है, हालांकि यह वैश्विक मांग में संभावित मंदी का भी संकेत देती है।

जानकारों के अनुसार, "भारत में त्योहारी मांग के कारण सोने में तेजी बनी हुई है, साथ ही आगामी अमेरिकी चुनाव में ट्रम्प की जीत की उम्मीद में बाजार में तेजी आई है। इस आशावाद के कारण सोने के बाजारों में तरलता में उछाल आया है।"

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने का भाव 79,680 रुपये प्रति 10 ग्राम बना हुआ है।