
मुंबई
त्योहारी सीजन में सोना-चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं. भारतीय सर्राफा बाजार में इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज (मंगलवार), 30 सितंबर 2025 को सोना-चांदी के भाव में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोने की कीमत 1 लाख 16 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है. वहीं, चांदी का रेट 1 लाख 45 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक,सोमवार, 29 सितंबर की शाम को 916 शुद्धता यानी 22 कैरेट गोल्ड का रेट (Gold Rate) 105756 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 30 सितंबर की सुबह बढ़ोतरी के साथ 107083 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना महंगा हुआ है और चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए रेट पूरे देश में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के दाम टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.
Gold Price Today 30 September: सोना-चांदी का लेटेस्ट रेट
शुद्धता | सोमवार शाम का रेट | मंगलवार सुबह का रेट |
कितना सस्ता या महंगा | |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 999 (24 कैरेट) | 115454 | 116903 | 1449 रुपये महंगा |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 995 (23 कैरेट) | 114992 | 116435 | 1443 रुपये महंगा |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 916 (22 कैरेट) | 105756 | 107083 | 1327 रुपये महंगा |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 750 (18 कैरेट) | 86591 | 87677 | 1086 रुपये महंगा |
सोना (प्रति 10 ग्राम) | 585 (14 कैरेट) | 67541 | 68388 | 847 रुपये महंगा |
चांदी (प्रति 1 किलो) | 999 | 144387 | 145060 | 673 रुपये महंगी |
सोमवार को क्या रहा सोना-चांदी का भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार को भी सोने के दामों में बढ़ोतरी देखी गई थी और चांदी के भाव भी बढ़ गए थे. IBJA के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 115292 रुपये था जो शाम के समय 115454 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. वहीं, चांदी की कीमत 144100 से बढ़कर 144387 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी.
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा द्वारा घोषित रेट शनिवार और रविवार के साथ-साथ केंद्र सरकार की छुट्टियों पर जारी नहीं किए जाते. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी रेट टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं.
More Stories
ATM यूजर्स के लिए बड़ी खबर! RBI ने बदल दिए नियम, अब होगी नई पाबंदियाँ
डिफेंस सेक्टर में धमाका: इंडियन आर्मी से ₹2770 करोड़ का ठेका, शेयर 5% उछला
Triumph ने Bonneville और Scrambler रेंज को अपडेट किया, जानें क्या-क्या बदला?