
मुंबई
ICICI बैंक के बाद अब HDFC बैंक ने भी सेविंग अकाउंट के नियम बदल दिए हैं। 1 अगस्त 2025 से नया खाता खोलने वाले ग्राहकों को अब मेट्रो, शहरी और अर्ध-शहरी शाखाओं में हर समय कम से कम ₹25,000 बैलेंस रखना होगा। पहले यह सीमा शहरी क्षेत्रों में ₹10,000 और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में ₹5,000 थी।
अगर बैलेंस तय सीमा से कम हुआ तो बैंक हर महीने चार्ज वसूलेगा। ग्रामीण शाखाओं में भी बदलाव किया गया है- पहले ₹5,000 रखना जरूरी था, अब यह बढ़ाकर ₹10,000 कर दिया गया है।
सैलरी अकाउंट और BSBDA (बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट) पर इन नियमों का असर नहीं होगा, क्योंकि इनमें जीरो-बैलेंस की सुविधा है।
मेट्रो और शहरी इलाकों के लिए नया न्यूनतम बैलेंस नियम
ICICI बैंक में पहले न्यूनतम औसत मंथली बैलेंस (MAMB) 10,000 रुपए था।अब इसे बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दिया गया है यानी अब आपको सेविंग अकाउंट में पहले से 5 गुना ज्यादा बैलेंस रखना होगा। ये नियम सिर्फ 1 अगस्त 2025 से खोले गए नए सेविंग अकाउंट पर लागू होगा। पुराने वाले ग्राहकों के लिए फिलहाल नियम वही रहेंगे, जब तक बैंक अलग से बदलाव न बताए। सैलरी अकाउंट पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि ये जीरो-बैलेंस अकाउंट होते हैं। BSBDA यानी बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट पर भी असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि इसमें भी न्यूनतम बैलेंस की जरूरत नहीं होती।
सेमी-अर्बन ब्रांच: 5,000 रुपए से बढ़ाकर 25,000 रुपए कर दिया गया है।
ग्रामीण ब्रांच: 5,000 रुपए से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया गया है।
More Stories
अंबानी फैमिली का दबदबा जारी, टॉप-10 लिस्ट में फिर बनी नंबर-1
जुलाई में भारत की थोक महंगाई दर पहुँची दो साल के निचले स्तर पर: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की भविष्यवाणी
Microsoft और Google के बीच फिर से शुरू हुआ ब्राउजर वॉर, कौन बनेगा इंटरनेट का सिकंदर?