December 23, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

अडानी समूह की तैयारी, ACC-अंबुजा सीमेंट्स के लिए 26 अगस्त को आएगा ओपन ऑफर

 

 नई दिल्ली
 
गौतम अडानी समूह स्विट्जरलैंड के होल्सिम समूह की दो भारतीय कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी में 26-26 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए अगले हफ्ते 31,000 करोड़ रुपये की खुली पेशकश यानी ओपन ऑफर कर सकता है। बाजार नियामक सेबी इस खुली पेशकश की मंजूरी दे चुका है। अगर इस पेशकश को पूरा सब्सक्रिप्शन मिल जाता है तो यह 31,000 करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है।बता दें कि अडानी समूह ने मई में होल्सिम के भारतीय कारोबार का 10.5 अरब डॉलर के सौदे में अधिग्रहण करने की घोषणा की थी।

समूह से जुड़ी इकाई मॉरीशस स्थित एंडेवर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट की तरफ से रखी जाने वाली खुली पेशकश के लिए अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी ने अलग-अलग नियामक जानकारी में अपने पेशकश पत्र दिए हैं। खुली पेशकश 26 अगस्त से शुरू होगी और इसका समापन 9 सितंबर को होगा।

बता दें कि अडानी समूह ने अपनी मॉरीशस स्थित सब्सिडरी कंपनी एंडेवर ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट के जरिये अंबुजा सीमेंट्स के लिए 385 रुपये प्रति शेयर और एसीसी लिमिटेड के लिए 2,300 रुपये प्रति शेयर की खुली पेशकश की थी।