October 6, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

11 नवंबर से पश्चिम बंगाल में सब अर्बन ट्रेन सर्विस शुरू करने की घोषणा

 

नई दिल्ली
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे ने 11 नवंबर से पश्चिम बंगाल में 696 सब अर्बन ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। प्रदेश में मार्च से ही इस तरह की तमाम सेवाओं पर रोक लगी थी। करीब सात महीने बाद रेलवे ने सब अर्बन ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि इस सेवा को शुरू करने से पहले हमने राज्य सरकार से संपर्क किया और उसके बाद इसकी घोषणा की गई है। 11 नवंबर से ये ट्रेनें चलेंगी।

गोयल ने अपने ट्वीट में कहा कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इससे पैसेंजर्स की सुविधा बढ़ेगी और उनका सफर आसान होगा।