December 24, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गाँधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी भाजपा

 

धार
भाजपा प्रदेश संगठन निर्देशानुसार दुनिया के सर्वमान्य नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गाँधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा के रूप में जिला संगठन ,मोर्चे व जिले के प्रकोष्ठ अनेको सेवा कार्य, रचनात्मक कार्य और व्यक्तित्व का उल्लेख के  विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजीव यादव ने बताया की सेवा पखवाड़ा आयोजन में पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की सहभगिता हो इसके लिए हमे प्रयास करना होंगे। देश ही नही दुनिया के सर्वमान्य नेता हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम सशक्त राष्ट्र के निर्माण में आगे बढ़ रहे है ऐसे में हम कार्यकर्ता अपना योगदान किस रूप में दे सकते है इस पर विचार करना आवश्यक है ।

 मोदी जी का जन्मदिवस निमित्त सेवा पखवाड़ा बना है ऐसे में हमारा प्रयास होना चाहिये कि कार्यक्रमो के माध्यम से हम अपनी केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओ और उपलब्धियों को जनता के बीच भी ले जाये क्योकि देश मे गाँव, गरीब, महिलाओं, युवाओ, किसानों, अनुसूचित जाति ,जनजति  वर्ग के उत्थान के लिए 200 से अधिक योजनाओ को हमारी सरकारों ने लागू किया है।

 सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में विभिन्न सेवा कार्य आयोजित किये जायेंगे जिनमे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, टीकाकरण शिविर, टीबी मुक्त भारत अभियान, दिव्यांगों को कृत्रिम अंगों का वितरण, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण अभियान, वोकल फ़ॉर लोकल अभियान, पौधरोपण अभियान, प्रबुद्धजनों का सम्मेलन, खादी के उपयोग हेतु जनजागरण, मोदी जी के व्यक्तित्व एवँ कृतित्व पर प्रदर्शनी, प्रधानमंत्री जी को शुभकामना संन्देश, बुथ स्तर पर दीनदयाल जयंती के साथ महिला मोर्चा द्वारा आयोजित आंगनवाड़ी गोद लेने हेतु पोषण अभियान, युवा मोर्चा द्वारा हरा भरा मप्र अभियान, अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा एससी छात्रवासो एवँ बस्तियों का प्रवास जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम किये जायेंगे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया की सेवा पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम के जिला प्रभारी श्री सौरभ शर्मा एवं सदस्यगण श्री जीवन रघुवंशी श्री पवन कुशवाह श्री महेंद्र मेरती श्री जय सूर्य श्री नीलेश राठौर श्री बृजेंद्र सिंह चौहान को बनाया गया है। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।