December 24, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

खुटहा से चंदई के बीच बन रही पीसीसी सड़क की धज्जियां उड़ा रहा ठेकेदार

 

सतना
जिले के खुटहां पंचायत एवं चदई पंचायत के बीच में बन रही पीसीसी सड़क जिसके ठेकेदार राजू सिंह भैंसबार बताए जा रहे हैं इस ठेकेदार द्वारा पूरी सड़क का सत्यानाश किया जा रहा है बहुत ही कम मात्रा में गिट्टी बालू का उपयोग किया जा रहा है अधिकारियों को कई बार अखबार के माध्यम से ध्यान आकर्षित कराया गया लेकिन आज तक कोई भी अधिकारी इस सड़क की जांच के लिए नहीं आए हैं जिससे ठेकेदार के हौसले बुलंद है सड़क पूरी तरह से भ्रष्टाचार की बलि चढ़ रही है और ठेकेदार तेजी से काम  कराकर पूरा पैसा हजम करने के फिराक में है सतना जिला कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराते हुए तत्काल इस सड़क की बारीकी से जांच की जाए जिससे इस सड़क से लगे हुए तकरीबन 20 गांव की जनता को न्याय मिले अब देखना है कि जिला कलेक्टर इस ठेकेदार पर क्या कार्यवाही करते हैं यहां तक कि अभी हाल ही में इस सड़क में जंगल की बालू भी डाली गई है और मौके पर जंगल की बालू भी उपलब्ध है पूरी रोड का सत्यानाश ठेकेदार राजू सिंह के द्वारा किया जा रहा है और अधिकारी सिर्फ अपना कमीशन लेने में मस्त है।