श्योपुर
मप्र के श्योपुर जिले के कूनो पार्क में चीतों का बसाहट स्थल देखने अब दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञों का दल आगामी 5 सितंबर को कूनो पहुंचेगा। इससे पहले नामीबिया का दल इस स्थान का निरीक्षण कर चुका है। दोनों ही देश 4-4 नर-मादा चीते भारत को देंगे। इन्हें कूनो में बसाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां की गईं। कूनो पहुंचने वाले दल की रिपोर्ट के आधार पर ही दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति चीतों को भेजने या नहीं भेजने संबंधी निर्णय लेंगे। हालांकि यह निर्णय भारत के पक्ष में होगा,इसकी बहुत हद तक संभावनाएं हैं। ऐसा होता है तो 70 साल बाद एक बार फिर देश में चीते फर्राटे भरते देखे जा सकेंगे और यह गौरव मप्र को मिलेगा। ज्ञात हो कि नामीबिया के चीता विशेषज्ञों का दल 15 जून को पार्क का दौरा कर चुका है। इसकी रिपोर्ट पर ही वहां की सरकार ने चीता देने की सहमति दी है।
तो 17 सितंबर को छोड़े जाएंगे पार्क में चीते
दक्षिण अफ्र ीका सरकार की अनुमति मिलने पर कूनो तक चीतों को लाने की प्रक्रिया पांच दिन में पूरी कर ली जाएगी। दरअसल,भारत का एक दल पहले से ही दक्षिण अफ्रीका में मौजूद है। जांच दल क ी रिपोर्ट मिलते ही दोनों देशों के बीच अनुबंध की प्रक्रिया पूरी होगी। कू नो पार्क में जिस तरह की तैयारियां की जा रही हैं,उसे देखते हुए आगामी 17 सिंतबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर चीते कूनो में प्रवेश करेंगे। यह भी चर्चा है कि स्वयं प्रधानमंत्री श्री मोदी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं,हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है।
More Stories
इंदौर में Assistant manager के घर लोकायुक्त का छापा, 5 करोड़ 60 लाख की मिली संपत्ति
सौरभ शर्मा के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया केस, परिवार से भी होगी पूछताछ
भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे, डिंडौरी में कोहरे की वजह से गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर लोग स्कूल-दफ्तर निकले