December 23, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

मकान मालिक के लड़के ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

 

ग्वालियर
 ग्वालियर (Gwalior) के थाटीपुर थाना क्षेत्र में किराये से रहने वाली एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है । छात्रा जीवाजी विश्वविद्यालय से PGDCA कर रही है। आरोपी मकान मालिक का लड़का है और घटना के बाद से फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक संजय नगर में सुरेंद्र यादव के मकान में इंदौर से आई एक छात्रा किराये से रहती है। मंगलवार शाम को वो यूनिवर्सिटी से घर लौटी। कमरे पर आने के बाद वो फ्रेश होकर जब लौटी तो वहाँ मकान मालिक का बेटा मनोज वहाँ बैठा दिखा।

छात्रा के विरोध करने पर मनोज ने उसे धमकाया, मारपीट की और कमरा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने या पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।

डरी सहमी छात्रा ने हिम्मत जुटाई और पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई । एडिशनल एसपी राजेश दंडोंतिया ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपी अभी फरार है लेकिन जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।