इस्लामाबाद
पीसीबी ने पाक के बाहर टी-20 लीग में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों के सभी अनापत्ति प्रमाणपत्र निलंबित कर दिए हैं। बोर्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी सुमैर अहमद सैयद ने नोटिस भेजकर खिलाड़ियों और एजेंटों को इस फैसले की जानकारी दी। नोटिस में लिखा है, पीसीबी अध्यक्ष की स्वीकृति से, लीग और अन्य विदेशी टूर्नामेंटों में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों के सभी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) अगले आदेश तक स्थगित किए जाते हैं। बोर्ड के दृष्टिकोण से, इसका उद्देश्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और घरेलू प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना है। प्रमुख घरेलू प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता, कायदे-आजम ट्रॉफी भी अक्तूबर में शुरू होने वाली है, जो 22 सितंबर से स्थगित कर दी गई थी।

More Stories
आखिरी वनडे से पहले ऑस्ट्रेलिया ने की टीम में बदलाव, T20 स्क्वॉड में शामिल हुए ग्लेन मैक्सवेल
WC 2025: भारत सेमीफाइनल में दाखिल, स्मृति-प्रतीका के शतकों से न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त — रोहित-शुभमन भी रह गए पीछे
भारत का गौरव! अभिनव बिंद्रा बने 2026 शीतकालीन ओलंपिक के मशालवाहक