भोपाल
बैरसिया इलाके में भारी बारिश के बीच एक युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। एसआई सीएल चौधरी ने बताया कि वार्ड-12 झुग्गी बस्ती निवासी प्रताप सिंह कुशवाहा पुत्र आशाराम(40) मेहनत-मजदूरी करता था। कल भारी बारिश के चलते वह अपने परिवार के साथ घर पर ही था। तभी वह किसी काम से बाहर निकला। इसी दौरान बिजली के वॉयर के संपर्क में आने से उसे करंट का जोरदार झटका लगा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इधर, गौतम नगर निवासी सोभा पति भैयालाल सोनी (60) गृिहणी थी। वे कल सुबह अपने घर में काम कर रही थी। तभी संतुलन बिगड़ने से वह फर्स पर गिरकर घायल हो गई। हादसे के तुरंत बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर रात में उनकी मौत हो गई। गिरने के कारण उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार