
मुंबई,
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर सिल्वर स्क्रीन पर मराठी नर्तकी विठाबाई नारायणगावकर का किरदार निभाती नजर आ सकती है। बॉलीवुड में चर्चा है कि छावा के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर अब एक नई और दमदार फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर लीड रोल निभाती नजर आ सकती है।
इस फिल्म में श्रद्धा कपूर मराठी नौटंकी नर्तकी विठाबाई नारायणगावकर का किरदार निभाएंगी। विठाबाई नारायणगावकर को ‘तमाशा क्वीन’ के नाम से भी जाना जाता है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने पहले ही मराठी नर्तकी विठाबाई नारायणगावकर के परिवार से इस फिल्म के लिये राइट्स हासिल कर लिए हैं। फिल्म योगीराज बागुल की किताब ‘तमाशा: विट्ठल बाईच्या आयुष्याचा’ पर आधारित होगी जो विट्ठाबाई के जीवन की सच्ची घटनाएं बताती है।
More Stories
लेह में बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा, फूड पॉइजनिंग से 116 क्रू मेंबर्स अस्पताल में भर्ती
रजनीकांत की ‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम
बागी 4 का पहला गाना ‘गुज़ारा’ रिलीज