August 18, 2025

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

रिंकू सिंह ने पहली ही गेंद पर मारा बोल्ड, बैटिंग नहीं मिली तो बॉलिंग में छाए, पहली गेंद पर बोल्ड कर मैच में मचाया धमाल

 

लखनऊ 

 लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर रिंकू सिंह की पहचान भले ही फिनिशर की हो, लेकिन बीती रात उन्होंने गेंद से भी कमाल कर दिया. अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेकर हर किसी को हक्का-बक्का कर दिया.

17 अगस्त से यूपी टी-20 लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत हुई, जिसके ओपनिंग मैच में रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मेवरिक्स और समीर रिजवी की अगुवाई वाली कानपुर सुपरस्टार्स की टक्कर थी. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में मेरठ मेवरिक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. 

आते ही विकेट ले गए रिंकू सिंह

माधव कौशिक के तूफानी 91 रन के बूते मेरठ ने कानपुर के सामने 226 रन का लक्ष्य रखा. बल्लेबाजी का मौका न मिलने के बाद पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर रिंकू सिंह ने पावरप्ले में ही गेंद थाम ली. उनका ये दांव सुपरहिट भी रहा क्योंकि आते ही पहली ही गेंद पर उन्होंने आदर्श सिंह को क्लीन बोल्ड कर दिया. खुद कमेंटेटर को भी विश्वास नहीं हुआ. विकेट के बाद रिंकू का सेलिब्रेशन देखने लायक था.

माधव कौशिक ने ठोके 31 गेंद में नाबाद 95 रन

मेरठ मेवरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खोकर 225 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. ओपनर सात्विक चिकारा (27 गेंद में 19 रन) के सस्ते में निपटने के बाद अक्षय दुबे (26 गेंद में 44 रन) और रितुराज शर्मा (36 गेंद में 60 रन) के बीच फर्राटेदार साझेदारी हुई. 12वें ओवर में अक्षय को बॉबी यादव ने आउट किया तो चौथे नंबर पर माधव कौशिक आए और 31 गेंदों में ताबड़तोड़ 95 रन की नाबाद पारी खेल डाली. वो तो गेंदें कम पड़ गई वरना माधव कौशिक का शतक तय था. उन्होंने 306.45 के स्ट्राइक रेट से 10 चौके और सात छक्के मारकर धुंआधुंआ कर दिया.

बुरी तरह फ्लॉप रही कानपुर सुपरस्टार्स की बैटिंग लाइन अप

जवाब में कानपुर सुपरस्टार्स की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 139 रन ही बना पाई. सिर्फ तीन प्लेयर्स ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए. कानपुर ने पावरप्ले खत्म होने से पहले ही सिर्फ 13 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. मेरठ मेवरिक्स के लिए कार्तिक त्यागी, विजय कुमार और यश गर्ग ने दो-दो विकेट लिए जबकि विशाल चौधरी, रिंकू सिंह और जीशान अंसारी को भी एक-एक सफलता मिली. इस तरह मेरठ ने 86 रन से मैदान मारा.