
नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल सरकार ने सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स के बारे में एक अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य में स्थित प्रत्येक सिनेमा हॉल और प्रत्येक मल्टीप्लेक्स के सभी स्क्रीन (प्रत्येक स्क्रीन) साल में बंगाली फिल्मों के 365 प्राइम टाइम शो या स्क्रीनिंग का आयोजन हर हाल में करें।
पश्चिम बंगाल सरकार ने सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स के बारे में एक अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य में स्थित प्रत्येक सिनेमा हॉल और प्रत्येक मल्टीप्लेक्स के सभी स्क्रीन (प्रत्येक स्क्रीन) साल में बंगाली फिल्मों के 365 प्राइम टाइम शो या स्क्रीनिंग का आयोजन हर हाल में करें। इसमें सभी 365 दिनों में कम से कम एक बंगाली शो का अयोजन जरूरी है। अधिसूचना के अनुसार प्राइम टाइम शो का मलब दोपहर 3:00 बजे से रात 9:00 बजे के बीच आयोजित होने वाले शो होते हैं।
More Stories
दुनिया की जेलों में 10,574 भारतीय बंद, 11 देशों में 43 को फांसी की सजा
NIT की रिसर्च: हड्डियों की मरम्मत के लिए प्रोटीन से नए उपचार के रास्ते
ट्रंप की धमकियों और टैरिफ वॉर के बीच विदेश मंत्री का अहम दौरा, डोभाल के बाद जयशंकर भी रूस जाएंगे