
नई दिल्ली
प्रीमियम बाइक्स के लिए दुनियाभर में मशहूर अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता हार्ले-डेविडसन अब बजट सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द ही एक नई मोटरसाइकिल "Sprint" लॉन्च करने जा रही है, जो खासतौर पर नए और युवा राइडर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है।
अब तक की सबसे सस्ती हार्ले बाइक हो सकती है Sprint
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नई हार्ले बाइक की संभावित कीमत लगभग $6,000 (करीब 5 लाख रुपये) हो सकती है। अगर यह कीमत तय होती है, तो यह हार्ले-डेविडसन की अब तक की सबसे किफायती बाइक होगी। कंपनी ने इस बाइक के लिए एक नई आर्किटेक्चर (इंजीनियरिंग प्लेटफॉर्म) विकसित की है, जिसे आने वाले समय में कई अन्य नए मॉडल्स के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा। इस कदम से हार्ले न केवल एक नए सेगमेंट में प्रवेश करेगी, बल्कि उन ग्राहकों को भी टारगेट कर पाएगी जो पहली बार ब्रांडेड बाइक खरीदना चाहते हैं।
यह पहली बार नहीं है जब हार्ले-डेविडसन ने कम कीमत वाली बाइक से बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की हो। इससे पहले कंपनी ने भारत जैसे उभरते बाजारों के लिए Street 750 नाम की एंट्री-लेवल बाइक लॉन्च की थी, जिसे भारत में ही मैन्युफैक्चर किया गया था। हालांकि, यह बाइक उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी और कंपनी को इसे बंद करना पड़ा। अब हार्ले-डेविडसन एक बार फिर से "Sprint" के जरिए बजट रेंज के ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है।
कब होगी Sprint की पहली झलक?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 के EICMA मोटरसाइकिल शो में हार्ले-डेविडसन अपनी इस नई बाइक को पहली बार शोकेस करेगी। इसके कुछ हफ्तों बाद इसका ग्लोबल डेब्यू भी किया जाएगा। अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता है, तो Sprint हार्ले-डेविडसन के इतिहास में एक बड़ा बदलाव ला सकती है और कंपनी को बजट बाइक सेगमेंट में एक नई पहचान दिला सकती है।
More Stories
रूस और जापान की आबादी से ज्यादा डीमैट अकाउंट, जुलाई में बना नया रिकॉर्ड
399 KM की रेंज, 120 की रफ्तार! होंडा की पहली हाई-स्पीड EV बाइक 2 सितंबर को लॉन्च
EMI से पहले लोन चुकाने का मौका: समझिए फायदे और नुकसान