
ग्वालियर
वैष्णो देवी से लौटते समय ग्वालियर के एक कारोबारी के साथ बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। श्रीशक्ति एक्सप्रेस में सफर के दौरान उनका मोबाइल चोरी हो गया, जिसे चोरों ने तुरंत इस्तेमाल कर उनके बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड से करीब 4.50 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने जीआरपी और एसएसपी से शिकायत कर इस मामले की जांच साइबर क्राइम शाखा को सौंपने की मांग की है।
मुरार उपनगर के एमएच चौराहे निवासी भूपेंद्र सिंह ठाकुर की खुद की कलेक्शन कंपनी है और वे एचडीएफसी बैंक की बकाया राशि की वसूली का काम करते हैं। हाल ही में वे दोस्तों के साथ वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए थे। रविवार रात, श्रीशक्ति एक्सप्रेस की सेकंड एसी कोच में जम्मू से दिल्ली लौटते समय, सुबह करीब 10 बजे उन्होंने अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगाया था। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल चोरी कर लिया।
मोबाइल न मिलने पर भूपेंद्र सिंह ने सोचा कि दिल्ली पहुंचकर शिकायत करेंगे, लेकिन उनकी आगे की बुकिंग अमृतसर एक्सप्रेस से ग्वालियर की थी, इसलिए वे बिना शिकायत किए वापस लौट आए। मथुरा स्टेशन के पास आते-आते उनके दूसरे मोबाइल पर लगातार व्हाट्सएप मैसेज आने लगे। इनमें उनके आईसीआईसीआई बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन की जानकारी थी। चोरों ने पहले 10 हजार रुपये, फिर 21 हजार रुपये और उसके बाद 1.50 लाख रुपये उनके बैंक खाते से निकाल लिए। इसके अलावा, ICICI क्रेडिट कार्ड से चार ट्रांजेक्शन में 51,650 रुपये, 82,545 रुपये, 15,000 रुपये और 1.20 लाख रुपये खर्च कर दिए। कुल मिलाकर सात ट्रांजेक्शन में 4.50 लाख रुपये का नुकसान हो गया।
पीड़ित ने ग्वालियर पहुंचकर तुरंत जीआरपी थाने में लिखित शिकायत दी और बाद में एसएसपी की जनसुनवाई में पहुंचकर पूरे मामले का ब्योरा दिया। उन्होंने मांग की कि इस केस को जल्द से जल्द साइबर क्राइम शाखा को सौंपा जाए, ताकि अपराधियों का पता लगाया जा सके। एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामले में ट्रांजेक्शन डिटेल और लोकेशन ट्रेसिंग के लिए साइबर टीम की मदद ली जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
जन्माष्टमी पर देखें कान्हा की भक्ति के रंग, अलग-अलग मत-पंथों की अनोखी परंपराएं
एमपी में 1052 करोड़ का विशाल फ्लाइओवर बना, नितिन गडकरी करेंगे 23 अगस्त को उद्घाटन
इंदौर में आयुर्वेद से कैंसर का इलाज! ओजोन थेरेपी की शुरुआत आयुर्वेदिक कॉलेज में