
जम्मू
'जॉली LLB 3' फेम अक्षय कुमार की कार जब्त कर ली गई है क्योंकि 12 अगस्त को उन्होंने जम्मू में ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन किया था। ट्रैफिक अथॉरिटीज ने उनकी कार, जो कि पब्लिक इवेंट के लिए इस्तेमाल की जा रही है, में मोटल वेहिकल एक्ट के तहत तय सीमा से ज्यादा काले शीशे पाए, जिसके कारण उन्होंने उनकी गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
चंडीगढ़ रजिस्ट्रेशन नंबर वाली अक्षय कुमार की रेंज रोवर SUV को डोगरा चौक पर ट्रैफिक पुलिस के SI ने काले शीशे लगे होने के कारण जब्त कर लिया है। इस कार से ही एक्टर जम्मू एयरपोर्ट से होटल के पास एक ज्लैवरी शोरूम तक गए थे। जब वह उन्हें ड्रॉप करके लौट रही थी, तब पुलिस ने कार्रवाई की। मीडिया से बातचीत में ट्रैफिक जम्मू सिटी के SSP फारूक कैसर ने कहा कि कानून सबके लिए समान है। रोजाना होने वाली नाकाबंदी के दौरान कार में ज्यादा काले शीशे मिले, जिससे कार को जब्त कर लिया गया है और अब उचित कार्रवाई की जाएगी।
अक्षय कुमार को दी गई दूसरी गाड़ी
SI ने मीडिया से कहा, 'जम्मू में किसी भी गाड़ी में काले शीशे लगाने या किसी भी तरह का बदलाव करने की इजाजत नहीं है। हम SUV को जब्त कर रहे हैं क्योंकि कानून सबके लिए एक जैसा है।' वहीं, इवेंट ऑर्गनाइजर्स ने बताया कि अक्षय कुमार का पब्लिक इवेंट पूरी प्लानिंग के साथ हुआ था और कार के जब्त हो जाने के बाद उन्हें दूसरी गाड़ी मुहैया कराई गई थी। बताया जा रहा है कि एक्टर को गाड़ी वापस लेने से पहले अवैध रूप से लगे काले शीशे को हटाना होगा और फाइन भी भरना होगा।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 19 सितंबर को अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के साथ 'जॉली LLB 3' में नजर आएंगे। इसका 12 अगस्त को ही टीजर जारी हुआ है। इसके पहले उन्हें अनन्या पांडे के साथ 'केसरी 2' में देखा गया था और वह वीर पहाड़िया के साथ 'स्काई फोर्स' में दिखे थे। इसके अलावा वह 'भूत बंगला' में भी नजर आएंगे और 'हेरा फेरी 3' के साथ-साथ 'वेलकम 3' भी पाइपलाइन में है।
More Stories
टी-सीरीज ने भक्तों को दिया तोहफा! जया किशोरी के नए भजन ‘दरस कन्हैया के’ ने मचाई धूम
सोनी एंटरटेनमेंट के सुपरनैचुरल ड्रामा आमी डाकिनी में हुई सुधा चंद्रन की एंट्री
‘वॉर 2 हर किसी के लिए एक मिस न करने वाला प्रोजेक्ट होगा’ : ऋतिक रोशन