August 14, 2025

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

KBC 17 के स्वतंत्रता दिवस स्पेशल में तीन वीर महिला सैन्य अधिकारी होंगी मेहमान

 

मुंबई

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला भारत का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सीजन 17 का आगाज हो चुका है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां खिलाड़ियों को उनके दाम और नॉलेज पर लाखों-करोड़ों रुपए जीतने का मौका प्रदान करता है, या उनके ज्ञान, बुद्धि और विवेक की परीक्षा होती है। यहां देश के हर एक कोने से प्रतिभागी पहुंचते हैं, जिनकी किस्मत अच्छी होती है, वह करोड़ों रुपए भी अपने नाम कर जाते हैं। कुछ खिलाड़ियों की किस्मत थोड़ी खराब भी होती है, जो हॉट सीट तक पहुंचकर भी अच्छी रकम नहीं ले पाते। इस शो को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है।

केबीसी का 16वां सीजन काफी चर्चा में रहा था, क्योंकि इस शो के खत्म होने के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि अब अगला सीजन अमिताभ बच्चन होस्ट नहीं करेंगे, जिससे केबीसी के दर्शकों में काफी ज्यादा निराशा देखने को मिली थी।

स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड
सोमवार को केबीसी 17 का पहला एपिसोड टेलीकास्ट किया गया, जो ओटीटी प्लेटफार्म पर भी प्रसारित किया गया था। ग्रैंड प्रीमियर और नए अंदाज में अमिताभ बच्चन की अगुवाई में इसकी शुरुआत हुई। इसका आगामी स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड बेहद ही खास होने वाला है। दरअसल, इस बार इंडिपेंडेंस डे स्पेशल एपिसोड में देश की तीन वीर महिला हॉट सीट पर नजर आएंगी, जो कि कर्नल सोफिया कुरेशी, विंग कमांडर व्योमिक सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली हैं। इसका एक प्रोमो हाल ही में सामने आया है, जब तीनों सैन्य अधिकारियों को हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के साथ देखा गया।

इस बार स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड में दर्शकों को ऑपरेशन सिंदूर सहित अन्य कई सैनिकों के मिशन के बारे में जानने का मौका मिलेगा। हाल ही में सामने आए प्रोमो में कर्नल सोफिया कुरेशी बोलती हुई नजर आ रही हैं कि ऑपरेशन सिंदूर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था, जब आतंकवादियों ने उन पर्यटकों को निशाना बनाया, जो कि निर्दोष थे, उनका कोई कसूर नहीं था। पाकिस्तान बार-बार ऐसे हमले कर रहा था, इसलिए सख्त जवाब देना बेहद जरूरी था। यह एक नया भारत है, जो नई सोच के साथ काम करता है।

एबी ने लगाया नारा
विंग कमांडर व्योमिक सिंह ने आगे इस ऑपरेशन के बारे में बताते हुए कहा कि रात 1:05 से 1:30 तक मिशन को पूरा कर लिया गया था। केवल 25 मिनट में मिशन कंप्लीट किया गया। वहीं, कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने बताया कि सभी टारगेट्स को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया था, हालांकि इसमें आम नागरिक को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। तीनों सैन्य महिला अफसर की बात सुनकर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए और उन्होंने तुरंत भारत माता की जय का नारा लगाया। तभी वहां मौजूद सभी दर्शकों ने भी एक स्वर में जय कहा। यह भावुक कर देने वाला पल बेहद अनोखा और अलग है।

इस बार का सीजन है अलग
केबीसी की बात करें, तो इस बार शो में कई सारे नए राउंड भी जोड़े गए हैं, जिस कारण दर्शकों में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट लेवल बढ़ चुका है। यहां अब केवल रियलिटी टैलेंट को ही मौका नहीं दिया जा रहा, बल्कि देश की असल हीरो और हीरोइन की बहादुरी को भी मंच प्रदान किया जा रहा है।