धार
राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर सोमवार सुबह करीब 8:45 पर घाट उतरने के दौरान ट्राले में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। धूं-धूं कर जलता रहा वहान। लोगों ने तुरंत महेश्वर एवं धामनोद की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
मुंबई आगरा राष्ट्रीय मार्ग पर राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर सोमवार सुबह करीब 8:45 पर घाट उतरने के दौरान ट्राले में भीषण आग लग गई
धामनोद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घाट उतरने वाला आवागमन बंद कर दिया गया है। घाट में आग लगने और आवागमन रोके जाने से घाट पर वाहनों की लगी लंबी कतार लग गई है। आग लगने का कारण अभी अज्ञात।
गौरतलब है कि धार जिले के गणपति घाट पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। कुछ दिनों पहले ही गणपति घाट पर ही कैमिकल से भरे ट्रक में आग लग गई थी।
More Stories
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार