
ग्वालियर
स्वतंत्रता दिवस से पहले ग्वालियर समेत सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) अलर्ट मोड में आ गई है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त और निगरानी बढ़ाएं। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीमों को सक्रिय होकर ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर निगरानी रखने के साथ ही विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और यात्रियों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाने को कहा गया है।
देसी शराब के 299 क्वार्टर के साथ गिरफ्तार
आरपीएफ व जीआरपी ने इस क्रम में सर्चिंग भी शुरू कर दी है। यही कारण रहा कि आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ ही रेल संपत्ति चुराकर ले जा रहे तीन चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया। रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने रविवार की सुबह प्लेटफॉर्म क्रमांक एक से देसी शराब के 299 क्वार्टर के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। यह युवक ग्वालियर से सस्ते दामों में देसी शराब खरीदकर दतिया में बेचने का काम करता था। आरपीएफ के जवानों ने आरोपी युवक को शराब के साथ आबकारी विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया।
बड़ी संख्या में देसी शराब के क्वार्टर बरामद
जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक एक के झांसी एंड पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में भारी-भरकम सामान के साथ खड़ा था। इस दौरान सर्चिंग पर तैनात उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत व अंकित कुमार, सहायक उपनिरीक्षक देवेश कुमार, प्रधान आरक्षक विनय कुमार व सुनील कुमार, आरक्षक विजय, राकेश व अतुल शर्मा ने इस युवक की घेराबंदी कर जब सामान की तलाशी ली, तो उसमें बड़ी संख्या में देसी शराब के क्वार्टर निकले।
अंधेरे में चुरा रहे थे रेल संपत्ति
पूछताछ में युवक ने अपना नाम नावेद खान उर्फ टकले बताया जिसकी उम्र 21 वर्ष थी। आरोपी पठान मोहल्ला बजरिया थाना भांडेर जिला दतिया का रहने वाला है। इन क्वार्टर में लगभग 53 लीटर शराब थी। इसके चलते युवक को आबकारी विभाग के हवाले कर दिया गया। वहीं, आरपीएफ के जवानों ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अंधेरे का फायदा उठाकर रेलवे की संपत्ति चुरा रहे तीन लोगों को रंगे हाथों धर दबोचा। स्वतंत्रता दिवस के अलर्ट के कारण आरपीएफ देर रात यार्ड से लेकर आउटर पर गश्त में लगी हुई है। इसी दौरान यार्ड से कोच अंडर गियर वायर 164 मिमी और 64 मिमी के साथ ही 10 पंड्राल क्लिप लेकर जाते हुए तीन चोर नजर आए।
आरपीएफ ने रंगे हाथों पकड़ा
आरपीएफ की टीम ने इस चोरों को घेरकर पकड़ा और रेल संपत्ति बरामद भी कर ली। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम लखन परिहार, राहुल बाथम उर्फ नीलू और ग्यासीराम बाथम बताया। इनमें से लखन परिहार के ऊपर पहले से रेल संपत्ति अधिनियम की धारा तीन के तहत वर्ष 2020 से एक अपराध पंजीबद्ध है। आरपीएफ ने तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
More Stories
रणथंभौर से मादा चीता ज्वाला का रेस्क्यू, आबादी में बकरियों का शिकार करने पर कूनो भेजा गया
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से हाथियों के संरक्षण का किया आह्वान