
भोपाल
मध्यप्रदेश में महिला और बाल अपराध से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मध्यप्रदेश में 21 हजार 174 महिलाएं और 1954 बच्चियां भी गुमशुदा हैं. इन महिलाओं और बच्चियों को प्रदेश पुलिस पिछले एक माह से ज्यादा समय से खोज रही है, लेकिन अब तक उनका पता नहीं चल सका है. यह जानकारी प्रदेश सरकार ने विधानसभा में पूछे एक गए सवाल के लिखित जवाब में दी है.
18 महीनों का आंकड़ा सरकार ने किया पेश
मध्यप्रदेश में महिला और बाल अपराधों पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी बच्चियों और महिलाओं के गुम होने के आंकड़े काफी ज्यादा हैं. मध्यप्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से लिखित जवाब में बताया गया कि प्रदेश में 1 जनवरी 2024 से 30 जून 2025 के दौरान प्रदेश में 18 हजार 776 बच्चियां गायब हुई थीं. इसमें से अधिकांश बच्चियों को बरामद किया गया है. हालांकि, अभी भी 1967 बच्च्यिां ऐसी हैं जो पिछले एक माह से गायब हैं.
इन जिलों में सबसे ज्यादा बालिकाएं गायब
प्रदेश के रतलाम जिले में 178 बच्चियों को पुलिस लंबे समय से नहीं ढूंढ पाई है. इनमें से 124 बच्चियां तो पिछले 7 माह से लापता हैं. इंदौर जिले से 150 से ज्यादा बच्चियां लापता हैं, जिन्हें गायब हुए 1 माह और उससे भी ज्यादा समय हो गया है. सागर जिले से 124 बच्चियां को एक माह से ज्यादा समय होने के बाद भी नहीं खोजा जा सका. जबलपुर जिले में 100 से ज्यादा बच्चियां गायब हैं, जिन्हें एक माह से ज्यादा समय से पुलिस खोज रही है. भोपाल जिले में 69 बच्चियां एक माह से लेकर 7 माह तक के समय से गायब हैं. वहीं सतना से 68 बच्चियां गायब हैं.
पिछले 18 माह के दौरान प्रदेश में बच्चियों से 2889 दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. हालांकि ऐसे मामलों में 283 आरोपियों को अभी तक नहीं पकड़ा जा सका है.
महिलाओं के गायब होने के आकंड़े भी चौंकाने वाले
प्रदेश में बच्चियों से ज्यादा गायब होने के आंकड़े महिलाओं के हैं. प्रदेश सरकार ने लिखित जवाब में बताया कि प्रदेश में 23 हजार 128 में से 21 हजार 174 महिलाएं गायब हुई हैं, बाकी 1954 बच्चियां हैं. इन्हें भी एक महीने या उससे ज्यादा समय से खोजा जा रहा है. जवाब से पता चला है कि महिलाओं के गायब होने के मामलों में पुलिस द्वारा गिने-चुने मामलों में ही प्रकरण पंजीबद्ध किए जाते हैं.
वहीं, जिन मामलों में प्रकरण पंजीबद्ध किए गए उन मामलों में 76 आरोपी फरार हैं, जिन्हें अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. इसी तरह बच्चियों की गुमशुदगी के मामलों में भी 254 आरोपियों की पुलिस को तलाश है.
कांग्रेस विधायक ने पूछा था ये प्रश्न
कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में सवाल पूछा था कि प्रदेश में 1 जनवरी 2024 से लेकर 30 जून 2025 के दौरान प्रदेश में महिलाओं, कन्याओं की गुमशुदगी, दुष्कर्म और यौन अपराधों के कितने प्रकरण दर्ज हुए, इसकी जिलेवार और वर्षवार जानकारी दी जाए. ऐसे प्रकरणों में कितने आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और कितने फरार हैं.
More Stories
मध्य प्रदेश में 15 राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द, 23 पार्टियों को भेजा नोटिस
मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में करेंगे ध्वजारोहण
ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में अब रोज सुनवाई, सरकार के प्रयासों से जगी उम्मीद