August 11, 2025

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

होटल में युवती संग पकड़ा गया ‘मौलाना’, गंदी तस्वीरों ने खोला रिश्तों का राज

 

उज्जैन
 उज्जैन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महाकाल मंदिर इलाके में एक युवक और युवती संदिग्ध हालत में मिले हैं। बताया जा रहा है कि युवक राजस्थान के कोटा का रहने वाला है। उसका नाम सादिक उर्फ मौलाना है। वह बिना पहचान पत्र के होटल में कमरा लेना चाहता था। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। उसके मोबाइल में कई आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं।

हिंदू युवती के साथ मौलाना

आरोपी मौलाना को महाकाल मंदिर क्षेत्र से पकड़ा गया है। वह हिंदू युवती के साथ आया था। वहीं, एक होटल में कमरा नहीं मिलने पर सादिक ने कई होटलों में पूछताछ कर रहा था। वह बिना आईडी प्रूफ के कमरा चाहता था। आखिरकार, महाकाल मार्ग पर स्थित होटल डिमांड ने उसे कमरा दे दिया। यह होटल लोहे के पुल के पास है। युवक और युवती दोनों उसी कमरे में रुक गए।

पुलिस ने कमरे से दोनों को पकड़ा

वहीं, इस बात की खबर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को लग गई। उन्होंने तुरंत होटल पहुंचकर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने कमरे में जाकर युवक और युवती को पकड़ा।

पहले खुद को भाई बताया

पुलिस के अनुसार, जब उन्होंने युवक को पकड़ा तो उसने खुद को युवती का भाई बताया। उसने अपना नाम सादिक बताया और यह भी कहा कि वह 'मौलाना' है। लेकिन, पुलिस को उनके रिश्ते पर शक हुआ। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन चेक करने की बात कही।

अश्लील तस्वीरें मिली

युवक पहले तो मोबाइल देने में आनाकानी कर रहा था। लेकिन, दबाव बनाने पर उसने मोबाइल दे दिया। पुलिस ने जब मोबाइल चेक किया तो उसमें युवती के साथ ही अन्य महिलाओं के अश्लील फोटो और वीडियो मिले। यह देखकर युवक और युवती दोनों चुप हो गए।

वन स्टॉप सेंटर भेज दिया
उज्जैन पुलिस ने युवती को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। युवक से अभी भी पूछताछ जारी है। पुलिस होटल डिमांड के प्रबंधन की भी जांच कर रही है। उन्होंने बिना आईडी प्रूफ के कमरा क्यों दिया, यह पता लगाया जा रहा है। होटल डिमांड पर आरोप है कि उसने बिना आईडी प्रूफ के युवक को कमरा दिया। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।