July 31, 2025

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

जे.आर.डी.टाटा का किरदार निभायेंगे नसीरुद्दीन शाह

 

मुंबई,

 बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरउद्दीन शाह सिल्वर स्क्रीन पर भारत रत्न से सम्मानित और दूरदर्शी उद्योगपति जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा (जे.आर.डी.टाटा) का किरदार निभाते नजर आयेगे।

जे.आर.डी.टाटा की 121वीं जयंती पर ऑलमाइटी मोशन पिक्चर और अमेज़न एमएक्स प्लेयर ने अपने आगामी सीरीज़ मेड इन इंडिया – एक टाइटन स्टोरी की पहली झलक दर्शकों के सामने पेश की।इस सीरीज़ में दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह जे.आर.डी. टाटा की भूमिका निभा रहे हैं। इस प्रेरणादायक गाथा का निर्माण प्रभलीन संधू (संस्थापक, ऑलमाइटी मोशन पिक्चर) ने किया है, निर्देशन रॉबी ग्रेवाल द्वारा किया गया है, और इसकी कथा करण व्यास ने लिखी है।

इस सीरीज़ में जिम सर्भ ज़ेरक्सेस देसाई की भूमिका में नजर आयेंगे, जो टाइटन घड़ी कंपनी के संस्थापक थे। उनके साथ प्रमुख भूमिकाओं में नमिता दुबे, वैभव तत्त्ववादी, कावेरी सेठ, लक्ष्वीर सरन और परेश गणात्रा भी नज़र आएंगे।
मे़ड इन इंडिया -एक टाइटन कथा का प्रसारण अगले वर्ष की शुरुआत में अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर किया जाएगाऔर सबसे अच्छी बात यह कि यह बिल्कुल निःशुल्क (फ्री) होगा! दर्शक इसे प्राइम वीडियो, फायर टीवी और एयरटेल एक्सस्ट्रीम पर देख सकेंगे।