July 28, 2025

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

नकली खाद-बीज बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, शिवराज सरकार ने बनाया प्लान

 

रायसेन
 केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रायसेन जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान वे कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में शामिल हुए. यहां उन्होंने पुलिस के 'नशे से दूरी है जरूरी' अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर किए और लोगों के नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई. इसके अलावा कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने नकली खाद बनाने और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की बात कही.

रायसेन को आदर्श जिला बनाने के लिए करें काम

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिशा बैठक की शुरुआत की. उन्होंने कहा, "रायसेन को आदर्श जिला बनाने की दिशा में सभी को समन्वय के साथ कार्य करना होगा. अधिकारियों का प्रयास होना चाहिए कि सभी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले." शिवराज सिंह ने बैठक में जिले में चल रही सभी योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों से योजनाओं को लेकर सवाल जवाब किए.

सभी को सरकारी योजनाओं का मिले लाभ

शिवराज सिंह ने जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, स्वास्थ्य सेवाओं, कृषि योजनाओं, और सड़क विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि "जनता के हित के लिए जो योजनाएं बनाई गई हैं. उन्हें जमीन पर ईमानदारी से लागू करना हम सबकी जिम्मेदारी है." उन्होंने ग्रामीण विकास कार्यों को और तेज गति से आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया.

लोगों को नशा मुक्ति की दिलाई शपथ

रायसेन पहुंचने पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं जिला मुख्यालय में बुके देकर उनका स्वागत किया गया. वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में बनी नशा मुक्ति की रंगोली की शिवराज सिंह ने सराहना की. उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत वहां मौजूद लोगों ने नशा के खिलाफ शपथ दिलाई. इसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने रायसेन जिले के नागरिकों से नशे से दूर रहने की अपील की.

मीटिंग में गणमान्य लोग रहे उपस्थित

बैठक में स्वास्थ्य राज्यमंत्री विधायक नरेंद्र शिवाजी पटेल, नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और समिति के सदस्यों के साथ रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, एसपी पंकज पांडेय और जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया भी उपस्थित रहे.

नकली खाद-बीज बेचने वालों की खैर नहीं

प्रदेश में चल रहे नकली खाद के रैकेट के सवाल पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा, "मिलावटी खाद, घटिया बीज और नकली कीटनाशक बनाने और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. लेकिन मौजूदा कानून में 1000 रुपए का जुर्माना देकर नकली खाद बनाने वाले लोग छूट जाते हैं. केंद्र सरकार इस पर सख्त कानून लाने की तैयारी में है, जिससे कि इस तरह के कामों पर रोक लगाई जा सके. गैर कानूनी गतिविधियां करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो सके."

कारगिल विजय दिवस पर दी शुभकामनाएं

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिपरिया के लोगों को फोन से कारगिल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बलिदान हुए वीर सैनिकों का स्मरण किया. उन्होंने कहा कि, ''भारत के वीर जवानों ने देश के शौर्य को बनाए रखने के लिए बलिदान दिया है. जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.'' वहीं केंद्रीय मंत्री ने वीर जवानों के लिए फोन पर कविता भी सुनाई.