December 23, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंजा मां मनसा देवी धाम

नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंजा मां मनसा देवी धाम

नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंजा मां मनसा देवी धाम

 

भोपाल
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मां मनसा देवी धाम मंदिर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसका आयोजन उत्सव समिति पुराना अशोका गार्डन भोपाल द्वारा किया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इसमें बच्चों और बच्चियों ने श्रीकृष्ण और राधा के जीवन से जुड़ी हुई रोचक कथाओं को अपने नृत्य की सहायता से बड़े ही आकर्षक रूप से लोगों को समझाया। जिसकी लोगों ने बहुत सराहना की।

नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंजा मां मनसा देवी धाम
नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंजा मां मनसा देवी धाम

इस आयोजन में भूर्वी चौहान, जानवी, मानवी, आरोही मालवीय, मंयूरी गुप्ता, श्रेयांशी, सौम्या, आयूषी गुप्ता, वेदांत, खुशी सगर, अविरल श्रीवास्तव, संकल्प प्रसाद, कनक, कृतिका, रितु, जनतिजय, अन्नया, अभिनव, डिंपल, प्रिया, गोलू, जनक, मानस, मानसी और आयुष ने भाग लिया। उत्सव समिति पुराना अशोका गार्डन के उमेश शर्मा, राकेश शर्मा, मनोज श्रीवास्तव, संजय सोनी, महंत शर्मा, मिथिलेश प्रसाद, राजेश पठानिया, राजेश अग्रवाल, छोटे लाल मालवीय, मयंक अग्रवाल, रीना अग्रवाल और निकिता अग्रवाल उपस्थित थे। बच्चों ने प्रस्तुति रीना अग्रवाल के मार्गदर्शन में दी।