July 7, 2025

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

बैग से कॉपी निकालने में देरी पर टीचर का हिंसक रूप, थप्पड़ से बच्चे का कान फटा

 

डोंगरगढ़
नगर के खालसा पब्लिक स्कूल की एक शिक्षिका ने एक छात्र के गाल पर ऐसा तमाचा जड़ा कि उसके कान का पर्दा फट गया। बच्चे का इलाज राजनांदगांव के निजी अस्पताल में चल रहा है। स्कूल प्रबंधन ने अब तक दोषी शिक्षिका पर कोई एक्शन नहीं लिया है। घटना चार दिन पहले की बताई जा रही है। शिक्षिका प्रियंका सिंह ने कक्षा सातवीं के छात्र सार्थक सहारे को मामूली बात पर जोरदार चार तमाचा जड़ दिए। सार्थक जब घर पहुंचा तो उसने पिता को बताया कि उसे कम सुनाई दे रहा है। उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने बताया कि गाल पर जोरदार तमाचा मारने से यह हुआ है।
 
बैग से कॉपी निकालने में देरी पर भड़क गई टीचर
छात्र ने बताया कि बैग से कॉपी निकालने में देरी होने पर शिक्षिका भड़कीं और तमाचे जड़े। छात्र के कान में दर्द उठने के साथ ही कम सुनाई देने लगा है। छात्र के स्वजन ने बताया कि वह रेलवे का कर्मचारी है। 13 वर्षीय छात्र सार्थक ने इस घटना की जानकारी हमें नहीं दी थी। बस कान में दर्द को लेकर शिकायत कर रहा था। गुरुवार को बम्लेश्वरी अस्पताल में इलाज करवाया। वहां सब बातें सामने आईं। इसके बाद अच्छे इलाज के लिए निजी अस्पताल का रुख किया है। स्पेशलिस्ट डाक्टर ने अभी उसे निगरानी में रखा है।

स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया
स्कूल प्रबंधन के सामने पूरी घटनाक्रम को सामने लाया गया है। प्रबंधन ने विश्वास दिलाया है कि शिक्षिका के खिलाफ लिखित शिकायत करें, हम एक्शन लेंगे। सुधारक सहारे, पालक।

जांच कर कार्रवाई की जाएगी
पालक के माध्यम से शिक्षिका द्वारा गाल में थप्पड़ मारने की जानकारी मिली है। यदि गलती की है तो कार्रवाई की जाएगी। शिक्षकों को निर्देश भी दिए हैं कि बच्चों पर हाथ न उठाएं। यह भी जानकारी मिली है कि बच्चे को पहले से ही कम सुनाई दे रहा था, हल्की सर्दी भी थी।हरजीत सिंह अरोरा, प्रबंधक खालसा स्कूल समिति।

शिकायत नहीं आई है
अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है। फिर भी मैं स्कूल प्रबंधन से इसके बारे में जानकारी लेती हूं। वीरेंद्र कौर गरचा, प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी।