नई दिल्ली
गुरुवार शाम टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को पहले वनडे मुकाबले में 10 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मेजबानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए महज 190 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को शिखर धवन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने 72 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं धवन ने 113 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 81 रन बनाए। धवन ने इस पारी के दम पर विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया है।
दरअसल, 2019 वर्ल्ड कप के बाद शिखर धवन वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। धवन ने इस दौरान 52.09 की शानदार औसत से 1094 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली के बल्ले से वर्ल्ड कप 2019 के बाद 44.08 की औसत से 1058 रन निकले हैं। इस सूची में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी पीछे हैं। 2019 वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़ने वाले रोहित ने इस टूर्नामेंट के बाद 718 ही रन बनाए हैं।
More Stories
संजय बांगर और पुजारा ने मेहमान टीम को सलाह दी है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को बड़े रन बनाने से कैसे रोका जाए
रवि शास्त्री ने दिया सुझाव- रोहित नंबर 6 पर खेलते समय अपनी सफेद गेंद की मानसिकता को अपनाएं
मानसिकता योगदान देने की थी, फॉलो-ऑन बचाने के बारे में नहीं सोच रहा था : आकाश दीप