December 23, 2024

करमवीर भारत

ताज़ा हिंदी ख़बरें

अब एचडीएफसी ने बढ़ाई FD पर ब्याज दरें

 

मुंबई

 बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट के तौर पर गाढ़ी कमाई रखने वालों के लिए खुशखबरी है. देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर एचडीएफसी बैंक ने 0.40 फीसदी तक ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है. एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला 18 अगस्त 2022 से लागू हो गया है.

एचडीएफसी बैंक के एफडी रेट्स
एचडीएफसी बैंक ने 7 से 29 दिनों के एफडी पर 2.75 फीसदी ब्याज दरें देने का फैसला किया है तो 30 से 89 दिनों के एफडी पर 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगा. 90 दिनों से लेकर 6 महीने तक के एफडी पर 3.75 फीसदी ब्याज दर बरकरार रखा गया है. 6 महीने से एक साल से कम अवधि वाले एफडी पर 4.65 फीसदी ब्याज मिलेगा. एक साल तक के एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाकर 5.35 फीसदी से 5.50 फीसदी कर दिया गया है. एक साल एक दिन से लेकर 2 सालों के एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल के एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. तो 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल के अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरों में 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. इस अवधि वाले एफडी पर ब्याज दर को 5.70 फीसदी से बढ़ाकर 6.10 फीसदी कर दिया गया है.

सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज
एफडीएफसी बैंक ने 5 से 10 साल के अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरों को 5.75 फीसदी बरकरार रखा गया है. 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल के अवधि वाले एफडी पर एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा6.10 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी ज्यादा 6.60 फीसदी ब्याज मिलेगा.

कई बैंकों ने बढ़ाया एफडी पर ब्याज
एचडीएफसी बैंक से पहले कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई से लेकर बैंक बड़ौदा समेत कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है. आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के फैसले के बाद से एक बाद एक बैंक कर्ज को महंगा कर ही रहे हैं साथ में एफडी और रेकरिंग डिपॉजिट्स पर भी ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं.